|
खंडूरी को सरकार बनाने का न्योता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तराखंड के राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता भुवन चंद्र खंडूरी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. इससे पहले गुरुवार रात को ही खंडूरी ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल ने खंडूरी को बहुमत साबित करने के लिए 20 मार्च तक का समय दिया है. ऐसी संभावना है कि उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रुप में बीसी खंडूरी होली के बाद शपथ ग्रहण करेंगे. राज्य विधानसभा की 70 सीटों में से 69 पर हुए चुनाव में भाजपा को 34 सीटें मिली जो बहुमत से एक कम है. बहुमत के लिए दाँव-पेंच खंडूरी ने दावा किया है कि वो विधानसभा में बहुमत साबित कर देंगे. हालाँकि भाजपा ने जिन दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन का दावा किया था, उन्होंने स्पष्ट रुप से इस पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है. इन निर्दलीय विधायकों को अपने-अपने पाले में रखने के लिए गुरुवार रात भाजपा और कांग्रेस के विधायकों के बीच झड़प भी हो गई थी. इस बार तीन निर्दलीय विधायक जीते हैं और ये तीनों ही पूर्व में कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरीश रावत का कहना है कि टिकट नहीं मिलने के कारण वो पार्टी से अलग हुए थे लेकिन सैद्धांतिक तौर पर वे अभी भी कांग्रेस के साथ हैं. उधर उत्तराखंड क्रांति दल ने भाजपा सरकार को सशर्त समर्थन देने का फ़ैसला किया है. विधानसभा में इस पार्टी के तीन विधायक हैं. खुद भाजपा के भीतर विधायक दल के नेता के चुनाव में काफ़ी समय तक असमंजस जैसी स्थिति बनी रही. भाजपा विधायक दल की मैराथन बैठक के बाद गुरुवार रात पार्टी के नेता गोपीनाथ मुंडे ने विधायक दल के नेता के रुप में बीसी खंडूरी के नाम की घोषणा की. | इससे जुड़ी ख़बरें भाजपा नेता खंडूरी ने दावा पेश किया01 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब-बादल, मणिपुर-इबोबी, उत्तराखंड-?28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव परिणामों से भाजपा उत्साहित27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस अकाली गठबंधन को बहुमत, उत्तराखंड में भाजपा आगे26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सपना देखने वाले तो हाशिए पर चले गए20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||