BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा नेता खंडूरी ने दावा पेश किया
बीसी खंडूरी
खंडूरी को पार्टी आलाकमान की पसंद बताया जा रहा है
उत्तराखंड में भुवन चंद्र खंडूरी को भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इसके बाद खंडूरी ने राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश.

भाजपा विधायक दल की मैराथन बैठक के बाद पार्टी के नेता गोपीनाथ मुंडे ने पत्रकारों को बताया कि बीसी खंडूरी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है.

उन्होंने दावा किया कि दो निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का फ़ैसला किया है.

ग़ौरतलब है कि उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें है लेकिन 69 पर चुनाव हुए और भाजपा को 34 सीटें मिली जो बहुमत से एक कम है.

मुंडे कहा कि खंडूरी के नाम का प्रस्ताव भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कोश्यारी ने किया और सभी विधायकों ने उनके नाम का समर्थन किया.

नेता चुने जाने के बाद खंडूरी और कोश्यारी राज्यपाल से मिलने गए और उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.

इससे पहले भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनने पर असमंजस की स्थिति बन गई थी.

इस पद के लिए कोश्यारी और खंडूरी के बीच सीधी टक्कर थी. मुंडे ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने भी खंडूरी के नाम पर सहमति दी थी.

इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई और वह 21 सीटों पर सिमट कर रह गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
बेरोज़गारी और विकास है मुद्दा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड की चाबी सपा-बसपा के हाथ!
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड में 55 प्रतिशत मतदान
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में मतदान संपन्न हुआ
12 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान
13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>