BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 12 मई, 2007 को 04:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मायावती के हाथों में यूपी की कमान'
अख़बार
सभी अख़बारों में मायावती की जीत को प्रमुखता मिली है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा की शानदार जीत की ख़बरों से लखनऊ और दिल्ली से प्रकाशित होने वाले सभी अख़बार पटे हुए हैं.

कई अख़बारों ने पहले पन्ने पर रोचक रेखाचित्रों के ज़रिए बसपा नेता मायावती की 'विजयी' मुद्रा को दर्शाने की कोशिश की है.

लखनऊ से प्रकाशित होने वाले दैनिक आज ने सुर्ख़ी लगाई है, माया को ताज, बसपा को पूर्ण बहुमत तो जनसत्ता एक्सप्रेस की सुर्ख़ी है - सपा का साइकल पंक्चर, भाजपा का कमल मुर्झाया.

दैनिग जागरण लिखता है कि चुनावों में बसपा का सर्वजन का नारा रंग लाया. अमर उजाला लिखता है कि बसपा की जीत से सपा सरकार के मंत्रियों में हड़कंप मच गया है. अख़बार ने राज्य के मंत्री आज़म ख़ान के दफ़्तर में फ़ाइलों को फाड़े जाने की घटना को भी प्रमुखता दी है.

राजधानी दिल्ली से प्रकाशित होने वाले सभी हिंदी-अंग्रेज़ी अख़बारों में भी मायावती छाई हुई हैं.

दैनिक जागरण ने 'बैनर हेडलाइन' लगाया है - मायावती के हाथों में यूपी की कमान. अख़बार ने 1991 के बाद पहली बार किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलने और सपा सरकार के गलत कार्यों की जाँच कराने के मायावती की घोषणा को प्रमुखता दी है.

अख़बार लिखता है कि ठीक दो साल पहले बसपा की प्रयोगशाला में ब्राह्मण-दलित की जो केमेस्ट्री तैयार हुई थी, उसके परिणाम उसे पूर्ण बहुमत के साथ मिल गए हैं.

अख़बार ने अपन संपादकीय में लिखा है कि इन नतीजों ने न केवल पहले से ही अविश्वसनीय नज़र आ रहे चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों को गलत साबित किया बल्कि देश के दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा को आईना भी दिखा दिया.

अमर उजाला ने हाथी पर त्रिशूल थामे बैठी मायावती का रेखाचित्र प्रकाशित करते हुए लिखा है - माया में है दम.

लेकिन साथ में एक और ख़बर दी है जिसका शीर्षक है, 'जाते-जाते मुलायम बढ़ा गए मुश्किल'. इसमें लिखा है कि 175 करोड़ रूपए के ताज कॉरिडोर मामले में मायावती के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलाने की इजाज़त के लिए सीबीआई की ओर से दी गई अर्जी को निवर्तमान मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दो दिन पहले ही राज्यपाल के भेज दी है.

राष्ट्रीय सहारा ने सुर्ख़ी लगाई है, माया की आंधी में सबका सफाया. अख़बार ने बसपा की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए मायावती की उस घोषणा को भी प्रमुखता दी है जिसमें उन्होंने पूर्व सरकार में हुए गलत कार्यों की जाँच कराने की घोषणा की है.

नवभारत टाइम्स ने 16 साल बाद किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने को प्रमुखता देते हुए का शीर्षक लगाया है - हाथी ने उखाड़ डाला 'जंगलराज' और मायावती की जीत को 'रिवर्स सोशल इंजीनियरिंग का कमाल' बताया है.

जनसत्ता लिखता है कि ये नतीजे बसपा के लिए चौंकाने वाले नहीं हैं और पार्टी को उम्मीदों के अनुरुप ही परिणाम मिले हैं. हालाँकि अख़बार का हेडलाइन है - लखनऊ में तूफ़ान, बसपा की गाज.

राजधानी से प्रकाशित होने वाले अंग्रेज़ी अख़बारों में टाइम्स ऑफ इंडिया की सुर्ख़ी है, 'इट्स नथिंग बट माया'. एक रिपोर्ट बसपा के 'बहुजन से सर्वजन' की ओर बढ़ते क़दम पर है. इसमें बसपा के सामाजिक आधार में आए बदलाव का ज़िक्र कुछ यूँ किया गया है- पार्टी 'तिलक, तराज़ू और तलवार, इनको मारो जूते चार' के नारे से कहीं आगे 'हाथी नहीं गणेश है, ब्रह्मा, विष्णु, महेश है' और 'पंडित संख बजाएगा, हाथी आगे बढ़ता जाएगा' की ओर बढ़ चुकी है.

इंडियन एक्सप्रेस ने अपने संपादकीय में मयावती को दो सुझाव दिए हैं, पहला ये कि मायावती को अब बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए और यूपी को केंद्र तक पहुँचने की सीढ़ी के रुप में नहीं देखना चाहिए.

इकोनॉमिक टाइम्स और बिजनेस स्टैंडर्ड जैसे कारोबारी अख़बारों ने भी मायावती की जीत को प्रमुखता दी है. बिजनेस स्टैंडर्ड ने लिखा है कि बसपा की जीत से गन्ना मिल मालिकों और छोटे कारोबारियों में आशा का संचार हुआ है.

चुनावउत्तर प्रदेश चुनाव, 2007
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
मायावतीमाया की मायावी जीत
मायावती के राजनीतिक सफ़र के अहम पड़ावों पर डालिए एक नज़र.
कहीं खुशी, कहीं ग़मकहीं खुशी, कहीं ग़म
यूपी में कहीं जीत की खुशी तो कहीं हार का मातम.
मायावती पोस्टरयूपी चुनावों के सबक
शशिशेखर का कहना है कि यूपी चुनावों ने बड़े परिवर्तन के संकेत दिए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
कई दिग्गज हार की ओर अग्रसर
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
जीत की खुशियाँ और हार का मातम
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
ताजपोशी से पहले 'ताज का मामला'
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
मायावती के आगे सबने मानी हार
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
'यह भाजपा नहीं, संघ की पराजय है'
11 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तर प्रदेश का जनादेश
06 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>