|
'क्वात्रोकी मामले पर नई याचिका' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में बोफ़ोर्स मामले के अभियुक्त इतालवी कारोबारी ओत्तावियो क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण से जुड़े सभी दस्तावेज़ अदालत के समक्ष पेश करने संबंधी याचिका दायर की गई है. ग़ौरतलब है कि अर्जेंटीना में इंटरपोल ने क्वात्रोकी को गिरफ़्तार कर लिया था लेकिन वहाँ की निचली अदालत ने उन्हें भारत प्रत्यर्पित करने की याचिका ख़ारिज कर दी थी. इसके बाद केंद्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने ऊपरी अदालत में अपील करने की बात कही थी लेकिन अचानक ख़बरें आईं कि क्वात्रोकी वापस इटली जा चुके हैं क्योंकि भारत ने ऊपरी अदालत में नहीं जाने का फ़ैसला किया. सुप्रीम कोर्ट में वकील अजय अग्रवाल ने याचिका दायर कर यह जानना चाहा है कि सरकार ने अर्जेंटीना की सुप्रीम कोर्ट से अपील वापस क्यों ली गई जिसके कारण क्वात्रोकी वहाँ से निकलने में कामयाब रहा. क्वात्रोकी को इस साल फरवरी में रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अर्जेंटीना में हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसे 23 फरवरी को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. सीबीआई की दलील अजय अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि सरकार ने जानबूझकर क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की कोशिश नहीं की. सीबीआई का कहना है कि बोफ़ोर्स दलाली मामले में अभियुक्त ओत्तावियो क्वात्रोकी की प्रत्यर्पण याचिका तकनीकी आधार पर ख़ारिज हुई है. सीबीआई के निदेशक विजय शंकर ने बीबीसी से बातचीत में कहा था कि प्रत्यर्पण दो देशों का मामला है और ज़रूरी नहीं है कि दोनों देशों के क़ानून एक दूसरे के अनुरूप हों. उनका कहना था कि क्वोत्रोकी की याचिका तकनीकी आधार पर ख़ारिज हुई है और यह कोई बड़ी बात नहीं है. वो कहते हैं कि मलेशिया में भी तकनीकी आधार पर याचिका ख़ारिज हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की याचिका ख़ारिज09 जून, 2007 | पहला पन्ना संसद में फिर उछला क्वात्रोकी का नाम28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस जानकारी छुपाने की मंशा नहीं: सीबीआई08 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण से जुड़े पेपर कोर्ट में06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'क्वात्रोकी मामले पर बहस के लिए तैयार'27 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज़25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'बोफ़ोर्स अब भी राजनीति का मुद्दा है'23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||