BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 मार्च, 2007 को 06:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण से जुड़े पेपर कोर्ट में
क्वात्रोकी
क्वात्रोकी और बोफ़ोर्स को लेकर भारत में बीस साल से विवाद चल रहा है
बोफ़ोर्स मामले के अभियुक्त ओत्तावियो क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण से जुड़े सारे दस्तावेज़ अर्जेंटीना के एक न्यायाधीश के समक्ष रखे गए हैं.

विभिन्न समाचार एजेंसियों के अनुसार सीबीआई ने क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण से जुड़े 250 पृष्ठों के दस्तावेज़ अब एल डोराडो की कोर्ट को भेजे हैं.

अर्जेंटीना के क़ानून के तहत न्यायाधीश दस्तावेज़ प्राप्त होने के पंद्रह दिनों के भीतर सुनवाई की अगली तारीख़ रख सकते हैं.

समाचार एजेंसियों के अनुसार क्वात्रोकी के वकील अलेजांद्रो फ्रीलैंड का कहना है कि उन्हें अभी तक सीबीआई द्वारा भेजे गए दस्तावेज़ देखने को नहीं मिले हैं और वो बिना देखे कोई टिप्पणी नहीं कर सकते.

फ्रीलैंड ने यह भी कहा कि हो सकता है कि सीबीआई ने 2004 और 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसलों की प्रति अपने दस्तावेज़ में नहीं दी होगी.

फ्रीलैंड ने दावा किया कि इन फ़ैसलों के अनुसार बोफोर्स मामला झूठ पर आधारित है और ऐसे में सीबीआई क्वात्रोकी को दुनिया भर में परेशान नहीं कर सकती.

उधर सीबीआई ने दिल्ली में कहा है कि उन्होंने अर्जेंटीना में एक वकील की सेवाएं लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्वात्रोकी पर वाम दलों का रुख़ कड़ा
24 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सीबीआई अधिकारी अर्जेंटीना रवाना
28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की माँग
02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>