|
क्वात्रोकी अर्जेंटीना में हिरासत में लिए गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की केंद्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई ने अर्जेंटीना के अधिकारियों के हवाले से ख़बर दी है कि बोफ़ोर्स मामले में अभियुक्त इतालवी नागरिक ओत्तावियो क्वात्रोकी को इंटरपोल के एक वारंट पर हिरासत में लिया गया है. सीबीआई ने बताया कि क्वात्रोकी को इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर अर्जेंटीना में गत छह फ़रवरी को हिरासत में लिया गया. सीबीआई को बोफ़ोर्स की ख़रीद में दलाली के मामले में क्वात्रोकी की तलाश है और उन्हें अर्जेंटीना के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया जब वह वहाँ के एक प्रांत से ब्यूनसआयर्स जाने की कोशिश कर रहे थे. सीबीआई ने क्वात्रोकी की पहचान के बारे में तमाम जाँच-पड़ताल करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया है कि अर्जेंटीना सरकार को क्वात्रोकी का प्रत्यर्पण करने के लिए कूटनीतिक चैनलों के ज़रिए गुज़ारिश की जाए. सीबीआई ने बताया कि अर्जेंटीना के प्रत्यर्पण क़ानून के तहत क़ानूनी औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं क्योंकि भारत और अर्जेंटीना के बीच प्रत्यर्पण संधि नहीं है. सीबीआई की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आवश्यक क़ानूनी और कूटनीतिक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध अर्जेंटीना की संबंधित अदालत के सामने रखा जाएगा. इस विज्ञप्ति के अनुसार अर्जेंटीना के मौजूदा प्रत्यर्पण क़ानून के अनुसार क्वात्रोकी को भारत लाने के लिए उनकी हिरासत से 30 दिन के भीतर यह अनुरोध अर्जेंटीना सरकार को मिल जाना चाहिए. | इससे जुड़ी ख़बरें सरकार को बचाने सामने आई सीबीआई16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ सबूत नहीं: सरकार12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'क्वात्रोकी ने सारी रक़म निकाल ली थी'23 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी मामले पर राजनीति गहराई17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||