BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'क्वात्रोकी मामले पर बहस के लिए तैयार'
भारतीय संसद
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि क्वात्रोकी मामले पर वो संसद में बहस के लिए तैयार हैं.

मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "इस मुद्दे पर सरकार ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. हम इस मसले पर संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं."

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मामले में जो भी न्याय संगत होगा, वही किया जाएगा.

इससे पहले बोफ़ोर्स मामले के अभियुक्त क्वात्रोकी को लेकर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ.

विपक्षी दलों की ओर से दोनों सदनों में विरोध दर्ज कराया गया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

दोपहर 12 बजे जब लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष के सदस्यों ने फिर से विरोध व्यक्त करना शुरू कर दिया.

इसके बाद संसद की कार्यवाही को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बुधवार को संसद में आम बजट पेश किया जाना है.

आरोप

विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया कि क्वात्रोकी को अर्जेंटीना से भारत लाने के मसले पर सरकार की ओर से गंभीरता पूर्वक कोशिश नहीं की जा रही है.

 इस मुद्दे पर सरकार ने कुछ भी ग़लत नहीं किया है. हम इस मसले पर संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

दोनों सदनों में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के सदस्य आक्रामक मुद्रा में दिखे और उन्होंने सरकार पर क्वात्रोकी मामले को लेकर आरोप लगाए.

इससे पहले सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि क्वात्रोकी मामले पर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी.

केंद्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा था कि क्वात्रोकी मामले पर सरकार अपना रुख स्पष्ट करेगी और इस बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध है, उसे संसद में बताया जाएगा.

उधर सोमवार को ही क्वात्रोकी को अर्जेंटीना में इस शर्त पर जमानत मिल गई थी कि वो अर्जेंटीना छोड़ कर नहीं जाएंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीबीआई की टीम जाएगी अर्जेंटीना
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'बोफ़ोर्स अब भी राजनीति का मुद्दा है'
23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>