BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 08 मार्च, 2007 को 12:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जानकारी छुपाने की मंशा नहीं: सीबीआई
सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने क्वात्रोकी मामले में सीबीआई से जवाब तलब किया था
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने क्वात्रोकी मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर के कहा है कि जानकारी छुपाने की उनकी कोई मंशा नहीं थी.

सीबीआई ने यह भी कहा है कि बोफ़ोर्स मामले के अभियुक्त ओतावियो क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण के लिए एजेंसी ने हरसंभव कदम उठाए हैं.

पिछले दिनों अर्जेंन्टीना में क्वात्रोकी को गिरफ़्तार किया गया था लेकिन इसकी सूचना कई दिनों बाद मीडिया को दी गई.

इस जानकारी के बाद अजय अग्रवाल नामक एक व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की थी.

इस याचिका पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने सीबीआई से जवाब तलब किया था.

सीबीआई ने अपने हलफनामे में यह भी कहा है कि चूंकि भारत और अर्जेंन्टीना के बीच कोई प्रत्यर्णण संधि नहीं है इसलिए सीबीआई क्वात्रोकी की गिरफ्तारी के बारे मे सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं थी.

हालांकि उन्होंने साफ किया है कि अगर क्वात्रोकी के ख़िलाफ पर्याप्त सबूत हुए तो दोनों देशों के बीच आपसी समझ बनी है कि क्वात्रोकी का प्रत्यर्पण कर दिया जाएगा.

क्वात्रोकी मामला राजनीतिक रुप से बेहद गंभीर माना जाता है और पिछले दिनों क्वात्रोकी की गिरफ्तारी के कई दिनों के बाद भी सीबीआई द्वारा यह यह जानकारी न देना कई सवाल खड़े कर चुका है.

अब सीबीआई की टीम अर्जेन्टीना में है जहां क्वात्रोकी के प्रत्यर्णण के लिए अदालत में लड़ाई लड़ी जा रही है.

वैसे क्वात्रोकी लगातार कहते रहे हैं कि बोफ़ोर्स सौदे में उनका कोई हाथ नहीं है और सीबीआई उन्हें बिना वजह परेशान कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीबीआई की टीम जाएगी अर्जेंटीना
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
क्वात्रोकी मामले पर संसद में हंगामा
26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सीबीआई अधिकारी अर्जेंटीना रवाना
28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की माँग
02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>