BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जून, 2007 को 03:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की याचिका ख़ारिज
क्वात्रोकी
क्वात्रोकी पर आरोप है कि उन्होंने बोफोर्स तोप सौदे में 70 लाख डॉलर की दलाली ली
अर्जेंटीना की एक अदालत ने बोफ़ोर्स तोप सौदा मामले में अभियुक्त ओत्तावियो क्वात्रोकी के भारत प्रत्यर्पण की याचिका को ख़ारिज कर दिया है.

बोफ़ोर्स दलाली मामले में अभियुक्त इतालवी नागरिक ओत्तावियो क्वात्रोकी को अर्जेंटीना में गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन्हें भारत लाने के लिए केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई की ओर से याचिका दायर की गई थी.

यह मामला अर्जेंटीना की एक अदालत में चल रहा था, जहाँ शुक्रवार को क्वात्रोकी के भारत प्रत्यर्पण की माँग ख़ारिज कर दी गई है.

हालाँकि अदालत ने अभी यह नहीं बताया है कि किस आधार पर यह फ़ैसला किया गया है. अदालत के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में क्वात्रोकी ने कहा कि वे काफ़ी खुश हैं.

उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में बहुत ख़ुश हूँ. मुझे पूरा भरोसा था कि अर्जेंटीना की अदालत मेरे साथ न्याय करेगी और यही हुआ है."

गिरफ़्तारी

क्वात्रोकी अभी भी अर्जेंटीना में हैं. उन्हें अंतरराष्ट्रीय वारंट पर इसी वर्ष फरवरी में गिरफ़्तार किया गया था पर बाद में ज़मानत दे दी गई थी.

 मैं वास्तव में बहुत ख़ुश हूँ. मुझे पूरा भरोसा था कि अर्जेंटीना की अदालत मेरे साथ न्याय करेगी और यही हुआ है
क्वात्रोकी

क्वात्रोकी की गिरफ़्तारी की ख़बर आने के बाद सीबीआई की एक टीम अर्जेंटीना गई थी ताकि उन्हें भारत लाया जा सके.

यह मामला भारत में राजनीतिक रुप से बेहद गंभीर माना जाता है और पिछले दिनों क्वात्रोकी की गिरफ़्तारी के बाद भी सीबीआई की ओर से अदालत को इसकी जानकारी न देने पर कई सवाल उठाए गए थे.

वैसे क्वात्रोकी लगातार कहते रहे हैं कि बोफ़ोर्स सौदे में उनका कोई हाथ नहीं है और सीबीआई उन्हें बिना वजह परेशान कर रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
संसद में फिर उछला क्वात्रोकी का नाम
28 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण की माँग
02 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>