|
संसद में फिर उछला क्वात्रोकी का नाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बोफ़ोर्स दलाली मामले में अभियुक्त इतालवी नागरिक ओत्तावियो क्वात्रोकी का नाम लोकसभा में एक बार फिर उछला पर इस बार कुछ और वजहों से. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक वेबसाइट के दावे पर सरकार से जवाब मांगा. वेबसाइट ने दावा किया है कि ओत्तावियो क्वात्रोकी ने तमिल विद्रोहियों यानी एलटीटीई के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साज़िश रची थी. वेबसाइट के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साज़िश पेरिस के एक होटल में रची गई थी और इसके सूत्रधार बोफ़ोर्स दलाली कांड के मुख्य अभियुक्त क्वात्रोकी थे. वेबसाइट की ख़बर के मुताबिक क्वात्रोकी ने एलटीटीई के थिंक टैंक कहे जाने वाले एंटन बालासिंघम के साथ पेरिस में मुलाक़ात की थी. शून्य काल के दौरान भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा और सपा के रामजी लाल सुमन ने मामला उठाते हुए कहा कि वेबसाइट ने अपने दावे के समर्थन में फ्रांसीसी खुफिया एजेंसी से मिले प्रमाणों का हवाला दिया है. 'सराकर चुप' दोनों नेताओं ने कहा कि अभी तक फ्रांस सरकार ने इस रिपोर्ट पर कुछ भी नहीं कहा है इसलिए सरकार को मामले की जाँच करके सदन को इस संबंध में सूचित करना चाहिए. मल्होत्रा ने कहा कि यह गंभीर मामला है लेकिन सरकार इस बारे में कुछ भी नहीं बोल रही है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने कहा है कि सरकार मामले की जाँच करेगी.
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने सरकार पर चरमपंथियों के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने 'आंतकवाद' और नक्सलवाद को रोकने के लिए सरकार से सख़्ती बरतने और कठोर क़ानून बनाने की माँग की. ग़ौरतलब है कि बोफ़ोर्स मामले में क्वात्रोकी के नाम को लेकर संसद में कई बार हंगामा हो चुका है. पिछले दिनों अर्जेन्टीना में क्वात्रोकी को गिरफ़्तार किया गया था पर बाद में उन्हें ज़मानत भी दे दी गई. हालाँकि क्वात्रोकी को बिना अनुमति के अर्जेन्टीना छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है और उनका पासपोर्ट भी ज़ब्त कर लिया गया है. अब केंद्रीय जाँच एजेंसी यानी सीबीआई ने अर्जेन्टीना सरकार से क्वात्रोकी के प्रत्यर्पण का औपचारिक अनुरोध भी किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सीबीआई अधिकारी अर्जेंटीना रवाना28 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी मामले पर संसद में हंगामा26 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'बोफ़ोर्स अब भी राजनीति का मुद्दा है'23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी अर्जेंटीना में हिरासत में लिए गए23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई में 'हस्तक्षेप' पर हंगामा23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी मामले पर राजनीति गहराई17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार को बचाने सामने आई सीबीआई16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ सबूत नहीं: सरकार12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||