|
सीबीआई में 'हस्तक्षेप' पर हंगामा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सीबीआई के कामकाज में प्रधानमंत्री कार्यालय के कथित हस्तक्षेप को लेकर संसद के दोनों सदनों में भाजपा सदस्यों ने हंगामा किया जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. जैसे ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा सदस्यों ने एक अख़बार में छपी ख़बर पर सरकार से स्पष्टीकरण माँगा और जमकर नारेबाजी की. इस ख़बर में कहा गया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने सीबीआई से जवाब तलब किया है कि उसने विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी के ख़िलाफ़ बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा सदस्य लोक सभा अध्यक्ष के आसन के पास आकर नारेबाज़ी करने लगे. वे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफ़े की माँग कर रहे थे. साथ ही वे सदन में अख़बार की प्रतियाँ लहरा रहे थे. हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही पहले पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी. भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का कहना था,'' क्वात्रोकी मामले में रक्षा मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कल दावा किया था कि सरकार सीबीआई के मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं करती है. दूसरी ओर सरकार सीबीआई के जरिए आडवाणी को फंसाना चाहती है.'' जब सदन दोबारा बैठा तो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर अपना जवाब देना शुरू किया लेकिन इस दौरान भाजपा सदस्य लगातार नारेबाजी करते रहे. राज्यसभा में भी इस मामले पर हंगामा हुआ. भाजपा के राज्यसभा में नेता जसवंत सिंह सरकार से अख़बार में छपी ख़बर पर सरकार से स्पष्टीकरण चाहते थे. जसवंत सिंह ने कहा कि इस मामले में भाजपा नेता अरुण जेटली भी बोलेंगे. इस पर राज्यसभा के सभापति भैरोंसिंह शेखावत ने कहा कि इस मामले में वो किसी ओर को स्पष्टीकरण मांगने की अनुमति नहीं दे सकते. उनका कहना था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसका जवाब देने को तैयार हैं. लेकिन भाजपा सदस्य अरुण जेटली को बोलने की अनुमति देने की माँग करते रहे. हंगामा होते देख सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. | इससे जुड़ी ख़बरें आडवाणी के ख़िलाफ़ आरोप तय28 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस लालकृष्ण आडवाणी पर मुक़दमा चलेगा06 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस मस्जिद विध्वंस की बरसी पर कड़ी सुरक्षा06 दिसंबर, 2004 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी मामले पर राजनीति गहराई17 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार को बचाने सामने आई सीबीआई16 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस क्वात्रोकी के ख़िलाफ़ सबूत नहीं: सरकार12 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||