|
प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रतिभा पाटिल बुधवार को भारत के 13वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. वो भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने वाली पहली महिला होंगी. उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह में प्रतिभा पाटिल को शपथ दिलाएँगे. इसके पहले वे राष्ट्रपति भवन से मौजूदा राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के साथ संसद भवन आएंगी. शपथ लेते ही पाटिल को परंपरागत रूप से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. भव्य समारोह समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों के अलावा विभिन्न राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, तीनों सेनाओं के प्रमुख और विदेशी राजदूत मौजूद रहेंगे.
इस समारोह के पहले डॉक्टर कलाम को राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्डों की ओर से सलामी दी जाएगी. बाद में नवनियुक्त राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को तीनों सेनाओं की ओर सम्मान सलामी दी जाएगी. राष्ट्रपति पद से हटने के बाद डॉक्टर कलाम राजाजी मार्ग स्थित एक बंगले में रहेंगे. इस बंगले में आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं और यह एक पखवाड़े के अंदर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. डॉक्टर कलाम ने अपनी विदाई के मौक़े पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि वो अपना पुस्तक संग्रह और दो सूटकेस लेकर राष्ट्रपति भवन से रवाना होंगे. राष्ट्रपति के रुप में उन्हें मिली भेटों को आर्ट गैलरी में रखा जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें विदाई पार्टी में विकास पर बोले कलाम24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस यह सिद्धांतों की जीत है: प्रतिभा पाटिल22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'प्रतिभा पाटिल बनीं महामहिम'22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भारत को मिली पहली महिला राष्ट्रपति21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस जीत के रंग से रंगे दो गाँव21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव में अन्नाद्रमुक ने हिस्सा लिया19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||