BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 21 जुलाई, 2007 को 12:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जीत के रंग से रंगे दो गाँव
प्रतिभा की जीत पर जश्न
लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल भी लगाया
प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति चुने जाने की ख़बर के बाद राजस्थान के छोटी लोसल और महाराष्ट्र के नदगाँव में जैसे दीवाली चार महीने पहले ही आ गई है और होली का रंग एक बार फिर शुरू हो गया है.

राजस्थान का छोटी लोसल गाँव प्रतिभा पाटिल की ससुराल है जबकि नदगाँव उनका मायका. भारत की पहली राष्ट्रपति चुने जाने की घोषणा के साथ ही इन दोनों गाँवों में जश्न शुरू हो गया.

इस जश्न की तैयारी तो पहले से ही शुरू हो गई थी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद से ही यह लगभग तय माना जा रहा था कि प्रतिभा पाटिल ही भारत की 13वीं राष्ट्रपति होंगी.

महाराष्ट्र के जलगाँव ज़िले के नदगाँव में पटाखे छोड़े जा रहे हैं और मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं. यहाँ गाँववाले अपने पारंपरिक पोशाक में सड़कों पर उतर आए और विजय जुलूस निकाला.

जश्न

माना जा रहा है कि यहाँ देर रात तक जश्न मनाया जाएगा. गाँववालों का कहना है कि यह सिर्फ़ नदगाँव के लिए ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है.

प्रतिभा पाटिल की ससुराल राजस्थान में है

दूसरी ओर छोटी लोसल की बहू के रूप में सुर्ख़ियाँ बटोर चुकीं प्रतिभा पाटिल की जीत का जश्न यहाँ भी ख़ूब मनाया जा रहा है. प्रतिभा पाटिल की शादी देवीसिंह शेखावत से हुई थी, जो इस गाँव के हैं.

शनिवार सुबह से ही गाँव के लोग राजस्थानी लोक संगीत में डूबे हुए हैं. यहाँ भी मिठाइयाँ बाँटी जा रही हैं, पटाखे छोड़े जा रहे हैं और लोग नाच-गा रहे हैं.

गाँव वालों का कहना है कि ये सिर्फ़ शेखावत परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे गाँव के लिए विशेष है. गाँव के सरपंच प्रेम कँवर कहते हैं, "भगवान ने हमारी इच्छा पूरी कर दी है. हमारे गाँव की बहू ने भैरोंसिंह शेखावत को हरा दिया है."

इस गाँव में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पहले से ही मौजूद हैं और जश्न में रमे हुए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत को मिली पहली महिला राष्ट्रपति
21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>