BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 20 जुलाई, 2007 को 18:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'
सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने भाजपा की रणनीति को लोकतंत्र के ख़िलाफ़ बताया है
यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूहड़पन की हदें पार कर दी.

सोनिया गांधी ने भाजपा को आत्ममंथन करने की सलाह देते हुए कहा कि वो इस बात पर ग़ौर करे कि चुनाव में उसके अपने सहयोगियों ने ही दगा क्यों दे दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की पत्रिका 'कांग्रेस संदेश' में कार्यकर्ताओं के नाम लिखे पत्र में कहा है, "उन्होंने जिस तरह का प्रचार प्रतिभा पाटिल के ख़िलाफ़ चलाया वो लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रतिकूल था."

उनका कहना है कि भाजपा ने प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उससे 'भाजपा नेतृत्व की छटपटाहट' का पता चलता है.

सोनिया गांधी के मुताबिक यह घबराहट इसलिए है कि खुद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल भाजपा का साथ छोड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि भाजपा हमेशा कांग्रेस पार्टी के नेताओं के ख़िलाफ़ व्यक्तिगत आधार पर हमले करती आई है.

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा की इस रणनीति को समझने और उसे हर स्तर पर विफल करने का आह्वान किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>