|
'प्रतिभा पाटिल बनीं महामहिम' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय अख़बार प्रतिभा पाटिल के राष्ट्रपति चुने जाने की ख़बरों से भरे हुए हैं. अख़बारों ने पहली बार एक महिला के राष्ट्रपति चुने जाने को ऐतिहासिक घटना बताया है. दैनिक जागरण का शीर्षक है- प्रतिभा पाटिल बनीं महामहिम. अख़बार लिखता है कि कोई चमत्कार नहीं हुआ, अंतरात्मा की आवाज़ का दांव भी खाली गया. राजनीतिक समीकरणों और आँकड़ों के गणित के अनिकूल प्रचंड बहुमत से प्रतिभा देवी सिंह पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनीं गईं. अमर उजाला का शीर्षक है- सेल्यूट सु्प्रीम कमांडर. समाचारपत्र लिखता है कि आज़ादी के 60 साल बाद वह पल आ पहुँचा है जब एक महिला देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होगी. पंजाब केसरी की सुर्खी है- प्रतिभा सबसे ऊंची कुर्सी पर. अख़बार ने पहले पेज पर संपादकीय छापा है जिसमें कहा गया है कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर प्रतिभा पाटिल का चुना जाना भारतीय महिलाओं के लिए गर्व की बात है. नवभारत टाइम्स का शीर्षक है- वेलकम मैडम प्रेसीडेंट, गुडबाय शेखावत. नवभारत टाइम्स लिखता है कि अब तक के सबसे कटुतापूर्ण माहौल में हुए राष्ट्रपति के चुनाव में यूपीए-वाम मोर्चे की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल ने भारी अंतर से एनडीए समर्थित निर्दलीय भैंरों सिंह शेखावत को हरा दिया. अंग्रेज़ी दैनिक टाइम्स ऑफ़ इंडिया की हेडिंग है- क्रास वोटिंग गिव्स प्रतिभा ह्यूज विन यानि क्रास वोटिंग के कारण प्रतिभा पाटिल भारी अंतर से जीतीं. हिंदुस्तान टाइम्स की हेडिंग है- वैलकम, मैडम प्रेसीडेंट यानि मदाम राष्ट्रपति का स्वागत. अख़बार लिखता है कि प्रतिभा पाटिल ने जीत कर एक इतिहास रच दिया है. वो राष्ट्रपति भवन पहुँचनेवाली पहली महिला हैं. पायनियर ने हेडिंग लगाई है- प्रतिभा इज़ प्रेसीडेंट. अख़बार ने पहले पेज पर विशेष लेख छापा है जिसका शीर्षक है- प्रतिभा जीतीं, देश हारा. अख़बार लिखता है कि प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद तक ज़रूर पहुँच गईं हैं लेकिन इसमें कोई विजेता नहीं रहा है क्योंकि वो कांग्रेस की पहली पसंद नहीं थीं. दूसरी ओर एनडीए भी शेखावत को लेकर विभाजित रहा और कुलमिलाकर यह चुनाव देश की हार है. |
इससे जुड़ी ख़बरें भारत को मिली पहली महिला राष्ट्रपति21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस जीत के रंग से रंगे दो गाँव21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव में अन्नाद्रमुक ने हिस्सा लिया19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव में व्हिप जारी करना ग़ैरक़ानूनी'17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल नए विवाद में घिरीं27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस शिवसेना प्रतिभा पाटिल का समर्थन करेगी25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||