|
विदाई पार्टी में विकास पर बोले कलाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मंगलवार को अपना पद छोड़ रहे भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने प्रतिभा पाटिल को शुभकामना दी है. सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई आधिकारिक विदाई पार्टी में सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कलाम ने देश के विकास की कामना की. उन्होंने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक मौक़े पर प्रतिभा पाटिल को बधाई देना चाहता हूँ. मैं उन्हें शुभकामना देता हूँ कि वे अपने मिशन में सफल रहें." प्रतिभा पाटिल बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में भैरोंसिंह शेखावत को हराया. राष्ट्रपति कलाम ने भैरोंसिंह शेखावत की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके साथ काम करना काफ़ी अच्छा अनुभव रहा. राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद शेखावत ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे इस पार्टी में मौजूद नहीं थे. 'विकास का असर दिखे' अपने पाँच साल के कार्यकाल में 10 बार संसद को संबोधित कर चुके राष्ट्रपति कलाम ने लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की भी सराहना की और कहा कि उनके लोकसभा अध्यक्ष रहते कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं. देश के विकास पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "हालाँकि देश की आर्थिक विकास की दर नौ फ़ीसदी है लेकिन इसका असर ज़्यादातर लोगों पर नहीं दिख रहा. ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों में." राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 60 साल में देश ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं लेकिन हमें आगे की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की आवश्यकता है. अपने संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने राष्ट्रपति कलाम की ख़ूब प्रशंसा की और कहा कि रामेश्वरम के एक छोटे गाँव से राष्ट्रपति भवन तक का उनका सफ़र प्रभावित करने वाला है. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बड़ी संख्या में सांसद मौजूद थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव में अन्नाद्रमुक ने हिस्सा लिया19 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'चुनाव में व्हिप जारी करना ग़ैरक़ानूनी'17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल नए विवाद में घिरीं27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस शिवसेना प्रतिभा पाटिल का समर्थन करेगी25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भैरोसिंह शेखावत ने नामांकन दाखिल किया24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव: प्रतिभा पाटिल ने पर्चा भरा23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||