BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जुलाई, 2007 को 00:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विदाई पार्टी में विकास पर बोले कलाम
एपीजे अब्दुल कलाम
मंगलवार को अपना पद छोड़ रहे हैं अब्दुल कलाम
मंगलवार को अपना पद छोड़ रहे भारत के राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने प्रतिभा पाटिल को शुभकामना दी है.

सोमवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में हुई आधिकारिक विदाई पार्टी में सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति कलाम ने देश के विकास की कामना की.

उन्होंने कहा, "मैं इस ऐतिहासिक मौक़े पर प्रतिभा पाटिल को बधाई देना चाहता हूँ. मैं उन्हें शुभकामना देता हूँ कि वे अपने मिशन में सफल रहें."

प्रतिभा पाटिल बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में भैरोंसिंह शेखावत को हराया.

राष्ट्रपति कलाम ने भैरोंसिंह शेखावत की भी प्रशंसा की और कहा कि उनके साथ काम करना काफ़ी अच्छा अनुभव रहा. राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद शेखावत ने उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे इस पार्टी में मौजूद नहीं थे.

'विकास का असर दिखे'

अपने पाँच साल के कार्यकाल में 10 बार संसद को संबोधित कर चुके राष्ट्रपति कलाम ने लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी की भी सराहना की और कहा कि उनके लोकसभा अध्यक्ष रहते कई महत्वपूर्ण काम हुए हैं.

 हालाँकि देश की आर्थिक विकास की दर नौ फ़ीसदी है लेकिन इसका असर ज़्यादातर लोगों पर नहीं दिख रहा. ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों में
एपीजे अब्दुल कलाम

देश के विकास पर अपनी राय व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, "हालाँकि देश की आर्थिक विकास की दर नौ फ़ीसदी है लेकिन इसका असर ज़्यादातर लोगों पर नहीं दिख रहा. ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों में."

राष्ट्रपति ने कहा कि पिछले 60 साल में देश ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं लेकिन हमें आगे की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाने की आवश्यकता है.

अपने संबोधन में लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने राष्ट्रपति कलाम की ख़ूब प्रशंसा की और कहा कि रामेश्वरम के एक छोटे गाँव से राष्ट्रपति भवन तक का उनका सफ़र प्रभावित करने वाला है.

इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बड़ी संख्या में सांसद मौजूद थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'भाजपा ने फूहड़पन की हदें पार की'
20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>