BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 जुलाई, 2007 को 16:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु समझौते पर वार्ता अंतिम चरण में
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह और बुश के बीच 18 जुलाई 2005 को परमाणु समझौते पर सहमति बनी थी
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अमरीका के साथ असैनिक परमाणु समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में पहुँच गई है.

भारत और अमीरका के बीच अभी वाशिंगटन में समझौते पर बातचीत चल रही है.

इस बातचीत में भारत का नेतृत्व सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन कर रहे हैं जबकि अमरीकी दल का नेतृत्व विदेश उपमंत्री निकोलस बर्न्स कर रहे हैं.

हालाँकि बातचीत का सिलसिला कब ख़त्म होगा, यह पूछे जाने पर प्रधानमंत्री का कहना था, "इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता."

बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मनमोहन सिंह ने कहा, "हम बातचीत के अंतिम दौर में हैं."

बातचीत

उधर वाशिंगटन में अमरीकी अधिकारियों ने कहा है कि 1-2-3 समझौते को अंतिम रूप देने के लिए वे अपनी ओर से प्रयास करेंगे.

अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता सीन मैक्रोमैक ने कहा कि उनका देश समझौते को अमली जामा पहनाने के लिए संरचनात्मक रुख़ अपनाएगा.

1-2-3 समझौते का उल्लेख अमरीकी परमाणु ऊर्जा क़ानून में है. इसमें किसी भी देश के साथ परमाणु करार की क्या शर्तें होंगी, इसका उल्लेख किया गया है.

मौक्रोमैक ने भी स्वीकार किया कि खुले विचारों के साथ बातचीत हो रही है लेकिन कुछ लोग समयसीमा के बारे में सवाल पूछ रहे हैं. उनका कहना था कि मौजूदा दौर की बातचीत से इस सवाल का उत्तर मिल सकता है.

पीएनआरएजागरूकता का तरीका
पाकिस्तान में परमाणु जागरूकता के लिए अनोखा तरीका अपनाया गया है...
परमाणु संयंत्रवैज्ञानिक आश्वस्त नहीं
भारत-अमरीका परमाणु समझौते को लेकर कई वैज्ञानिक आश्लस्त नहीं हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु करार पर भारत को उम्मीद
18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत के परमाणु कार्यक्रम का सफ़र
05 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>