BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु करार पर भारत को उम्मीद
बुश और मनमोहन सिंह
परमाणु समझौते के कुछ पहलुओं को लेकर दोनों पक्षों में मतभेद हैं
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जताई है कि असैनिक परमाणु समझौते को लेकर अमरीका के साथ इस महीने के अंत में होने वाली अंतिम दौर की बातचीत से सार्थक नतीजे निकलेंगे.

कुछ मसलों पर दोनों देशों के कठोर रुख के कारण समझौते को लेकर आशंका बनी हुई है.

दोनों पक्षों के बीच प्रस्तावित बातचीत को लेकर मतभेद के संबंध में पूछे गए सवाल पर मनमोहन सिंह ने कहा, ''हम गंभीरता से बातचीत कर रहे हैं. बातचीत जारी है और मुझे काफ़ी उम्मीदें हैं.''

जून के पहले हफ़्ते में जर्मनी में औद्योगिक देशों (जी-8) की शिखर बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश से मनमोहन सिंह की मुलाक़ात होने की भी संभावना है.

इससे पहले जॉर्ज बुश ने इस महीने की शुरुआत में मनमोहन सिंह से टेलीफ़ोन पर बातचीत की थी.

इस बीच विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया था कि अमरीका के राजनीतिक मामलों के उप मंत्री निकोलस ब‌र्न्स के भारत आने के बारे में अभी कोई तारीख़ तय नहीं है.

ब‌र्न्स विदेश सचिव शिवशंकर मेनन के साथ समझौते से जुड़े कुछ मसले पर बातचीत के लिए यहाँ आने वाले हैं.

इस महीने की शुरुआत में वाशिंगटन में मेनन और ब‌र्न्स के बीच बातचीत हुई थी. बैठक में दोनों ने मई के अंत में मिलने पर रज़ामंदी जताई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु सौदे पर भारत के तेवर कड़े
18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु करार पर बुश-मनमोहन की चर्चा
21 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
परमाणु सहमति भारत के हित में?
22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
'नई शर्तें स्वीकार नहीं करेगा भारत'
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-अमरीका सहमति ऐतिहासिक क्यों?
02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>