|
मायावती ने बाँटे मंत्रियों के विभाग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शपथ ग्रहण करने के पाँच दिन बाद आख़िरकार अपने मंत्रियों के विभागों की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री ने गृह, कार्मिक, सतर्कता, वित्त, न्याय, परिवार कल्याण और खादी जैसे कुल 43 विभाग अपने पास रखे हैं. उनके सबसे निकटवर्ती समझे जाने वाले पार्टी के प्रवक्ता सतीश चंद्र मिश्र को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है और कहा गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय का कामकाज की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही पार्टी के नेता सुखदेव राजभर को विधानसभा अध्यक्ष बनाने पर बसपा और कांग्रेस में सहमति भी हो गई है. मायावती के एक और निकट सहयोगी नसीमुद्दीन सिद्दक़ी को नौ विभाग दिए गए हैं जिनमें लोकनिर्माण, आवास, सिंचाई, आबकारी, गन्ना विकास और चीनी मिलें जैसे विभाग शामिल हैं. अन्य प्रमुख मंत्रियों के विभाग इस प्रकार हैं. नकुल दुबे--नगर विकास पर्यावरण, संस्कृति, मनोरंजन कर लालजी वर्मा-- संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा रामवीर उपाध्याय-- उर्जा ठाकुर जयवीर सिंह--माध्यमिक शिक्षा सुधीर गोयल- सूचना स्वामी प्रसाद मौर्य-- राजस्व वेदराम भाटी--श्रम एवं संयोजन चौधरी लक्ष्मीनारायण-- कृषि राकेशधर त्रिपाठी--उच्च शिक्षा बाबू सिंह कुशवाहा--पंचायती राज और खनिज फागूचरण- कारागर दद्दू प्रसाद- ग्राम विकास रामप्रसाद चौधरी--खाद और रसद धर्म सिंह सैनी-- बुनियादी शिक्षा |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में उड़ती अनिर्णय की धूल27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्साह की कमी किसी के लिए शुभ संकेत नहीं22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीति में आने से फिर इनकार22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस दो समाजवादी दोस्तों की तक़रार17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी का फ़ैसला बहुत कुछ तय करेगा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग की टीम यूपी के दौरे पर26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||