|
रविवार को शपथ लेंगी मायावती | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बसपा के नवनिर्वाचित विधायकों की नेता चुने जाने के बाद मायावती ने राज्यपाल टीवी राजेश्वर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल ने इसे स्वीकार करते हुए उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है. मायवती रविवार दोपहर एक बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. राज्यपाल से मिलने के बाद मायावती ने राजभवन के बाहर संवाददताताओं को बताया, ''मैंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपा जिसके माध्यम से उन्हें सूचित किया कि मुझे सर्वसम्मति से बसपा विधायकों का नेता चुन गया है और हमारी पार्टी को विधान सभा में बहुमत है. इसलिए मुझे सरकार बनाने का न्योता दिया जाए.'' राज्यपाल ने इसे स्वीकार करते हुए मायावती को सरकार बनाने का न्योता दिया है. छोटा मंत्रिमंडल समझा जाता है कि पहले चरण में मंत्रिमंडल का आकार छोटा होगा और विधानसभा की पहली बैठक के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. इससे पहले मायावती के निर्देश पर बसपा के लगभग सभी नवनिर्वाचित विधायक लखनऊ पहुँच गए. विधायक दल की नेता के लिए मायावती के नाम का प्रस्ताव इंद्रजीत सरोज और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लालजी वर्मा ने किया जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया. चुनावी नतीजों से स्पष्ट है कि दलित-ब्राह्मण गठजोड़ की मायावती की रणनीति कारगर साबित हुई और संभावना है कि नए मंत्रिमंडल में अगड़ी जातियों को अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा में 403 सीटें हैं लेकिन एक सीट पर चुनाव नहीं हुआ था. बाकी 402 सीटों में से लगभग सभी सीटों के परिणाम घोषित हो चुके हैं और इनमें से बसपा 205 सीटें जीत चुकी है. पिछले चुनाव में पार्टी को 99 सीटें मिली थीं. उधर मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने राज्यपाल टीवी राजेश्वर को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया था जिसे राज्यपाल ने स्वीकार भी कर लिया है. विचारधारा की जीत बसपा नेता मायावती ने शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन में पार्टी की सफलता को बसपा की विचारधारा की जीत बताया. उनका कहना था, "उत्तर प्रदेश की आम जनता ने साबित किया है कि उसका लोकतंत्र में गहरा विश्वास है. पिछले 14 वर्षों में पहली बार किसी एक पार्टी ने पूर्ण बहुमत के आधार पर सरकार नहीं बनाई है. जनता ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर मतदान किया है." उन्होंने दलितों और पिछड़ों के साथ-साथ अगड़ी जातियों के सदस्यों और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों का भी धन्यवाद किया. मायावती का कहना था कि उत्तर प्रदेश को भयमुक्त और अपराधमुक्त बनाया जाएगा और लोकतांत्रिक शासन प्रदान किया जाएगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के ख़िलाफ़ जो शिकायतें आएँगे उनकी जाँच होगी लेकिन ये किसी तरह की दुश्मनी की भावना से नही होगा. उधर मुलायम सिंह का कहना था, "ये लोकतंत्र के लिए बहुत अशुभ है. चुनाव आयोग ने मनमानी की है और अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर सरकार चलाई है. सभी दलों को इस पर विचार करना चाहिए." अब तक घोषित परिणामों में बहुजन समाज पार्टी को 205 सीटों पर जीत मिली है, समाजवादी पार्टी को 99 सीटें मिली हैं, भाजपा 51 सीटों पर विजयी रही है और कांग्रेस के खाते में 21 और अन्य दलों को 25 सीटें मिली हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश में उड़ती अनिर्णय की धूल27 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उत्साह की कमी किसी के लिए शुभ संकेत नहीं22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीति में आने से फिर इनकार22 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस दो समाजवादी दोस्तों की तक़रार17 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस यूपी का फ़ैसला बहुत कुछ तय करेगा06 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस चुनाव आयोग की टीम यूपी के दौरे पर26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||