BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 अप्रैल, 2007 को 08:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
खुराना ने उमा भारती की पार्टी छोड़ी
मदनलाल खुराना
खुराना कुछ ही महीने पहले भारतीय जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए थे
उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है.

समझा जा रहा है कि खुराना पार्टी अध्यक्ष उमा भारती के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से अपने उम्मीदवार हटा लेने के इकतरफ़ा फ़ैसले से नाराज़ हैं.

भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद अभी कुछ ही महीने पहले खुराना भारतीय जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए थे.

शनिवार को भारतीय जनशक्ति पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए खुराना ने कहा, ''मैं अब दिल्ली में तीसरे मोर्चे के गठन के लिए काम करूँगा.''

 अब मैं दिल्ली में तीसरे मोर्चे के गठन के लिए काम करूँगा. गैर-भाजपा और ग़ैर-कांग्रेस दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहा हूँ
मदनलाल खुराना

उन्होंने कहा कि वे तीसरे मोर्चे के अपने विचार पर ग़ैर-भाजपा और ग़ैर-कांग्रेस दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं. उनका दावा है कि इस मोर्चे को समाज के हर तबके के लोगों का समर्थन मिलेगा.

ग़ौरतलब है कि उमा भारती ने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की अपील के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने सभी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव से हटाने की घोषणा की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
उमा ने नई पार्टी का गठन किया
30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मदनलाल खुराना भाजपा से निलंबित
19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
माफ़ी माँगकर खुराना भाजपा में वापस
12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
डटे खुराना, घिरे आडवाणी, वाजपेयी अटल
09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
खुराना के बचाव में आए वाजपेयी
08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>