|
खुराना ने उमा भारती की पार्टी छोड़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उमा भारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है. समझा जा रहा है कि खुराना पार्टी अध्यक्ष उमा भारती के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से अपने उम्मीदवार हटा लेने के इकतरफ़ा फ़ैसले से नाराज़ हैं. भाजपा से निष्कासित किए जाने के बाद अभी कुछ ही महीने पहले खुराना भारतीय जनशक्ति पार्टी में शामिल हुए थे. शनिवार को भारतीय जनशक्ति पार्टी छोड़ने की घोषणा करते हुए खुराना ने कहा, ''मैं अब दिल्ली में तीसरे मोर्चे के गठन के लिए काम करूँगा.'' उन्होंने कहा कि वे तीसरे मोर्चे के अपने विचार पर ग़ैर-भाजपा और ग़ैर-कांग्रेस दलों के नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं. उनका दावा है कि इस मोर्चे को समाज के हर तबके के लोगों का समर्थन मिलेगा. ग़ौरतलब है कि उमा भारती ने विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की अपील के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने सभी उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव से हटाने की घोषणा की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर प्रदेश से उम्मीदवार हटाएँगी उमा13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस उमा ने नई पार्टी का गठन किया30 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मदनलाल खुराना भाजपा से निलंबित19 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'उमा प्रतिवेदन करें तो वापसी पर विचार'08 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस माफ़ी माँगकर खुराना भाजपा में वापस12 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस डटे खुराना, घिरे आडवाणी, वाजपेयी अटल09 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस खुराना के बचाव में आए वाजपेयी08 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस खुराना को निष्कासित करने की सिफ़ारिश06 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||