|
कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कश्मीर पर परवेज़ मुशर्रफ़ के फ़ॉर्मूले का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लिया है. लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार जम्मू-कश्मीर के मामले में बड़ी रियायत देने की तैयारी कर रही है. लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. आडवाणी ने कहा, "राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का फ़ॉर्मूला कश्मीर के उन हिस्सों को आज़ादी देने के बराबर है जो भारत के साथ है." उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कसूरी के उस बयान का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर मसले के हल के लिए भारत ने कुछ औपचारिक प्रस्ताव दिए हैं. लालकृष्ण आडवाणी ने मांग की कि सरकार इस प्रस्ताव को संसद के सामने रखे और उसके बाद ही उस पर विचार-विमर्श करे. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए बीजेपी के हज़ारों कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर जाएँगे. नीतियों में बदलाव राम मंदिर के अलावा कश्मीर भी भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम मुद्दा रहा है. शनिवार को ही पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि बीजेपी अपनी पुरानी हिंदूवादी नीतियों को अपनाएगी. उन्होंने यह भी वादा किया था कि अगर बीजेपी केंद्र में बहुमत के साथ सत्ता में आई तो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए क़ानून बनाया जाएगा. राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि राम मंदिर के अलावा समान आचार संहिता और जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म करना भी उनके एजेंडे में शामिल है. दूसरी ओर पार्टी का उदार चेहरा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने भाषण में इन मुद्दों को कोई ज़िक्र नहीं किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनावों का उल्लेख किया और कहा कि पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में लौटना होगा क्योंकि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर ही जाता है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज़्यादा 80 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अच्छी जीत के साथ ही केंद्र में सत्ता में पहुँची थी. वाजपेयी का इशारा उसी की ओर था. | इससे जुड़ी ख़बरें सोरेन मामले पर संसद में भीषण हंगामा29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारत सुरक्षा यात्रा की सार्थकता?'05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'कांग्रेस अल्पसंख्यक तुष्टिकरण छोड़े'04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस गोलवलकर पर बन रही है फ़िल्म12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस विचार प्रक्रिया चलनी आवश्यकः वाजपेयी25 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस गुजरात बीजेपी में खींचतान बढ़ी01 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा नेता फर्नांडिस पर ही बरसे13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस अयोध्या हमले ने संघ परिवार को मिलाया06 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||