BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 24 दिसंबर, 2006 को 09:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना

लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने भी अपने संबोधन में कड़ा रुख़ अपनाया
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कश्मीर पर परवेज़ मुशर्रफ़ के फ़ॉर्मूले का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आड़े हाथों लिया है.

लखनऊ में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार जम्मू-कश्मीर के मामले में बड़ी रियायत देने की तैयारी कर रही है.

लालकृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. आडवाणी ने कहा, "राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का फ़ॉर्मूला कश्मीर के उन हिस्सों को आज़ादी देने के बराबर है जो भारत के साथ है."

उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कसूरी के उस बयान का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि कश्मीर मसले के हल के लिए भारत ने कुछ औपचारिक प्रस्ताव दिए हैं.

लालकृष्ण आडवाणी ने मांग की कि सरकार इस प्रस्ताव को संसद के सामने रखे और उसके बाद ही उस पर विचार-विमर्श करे.

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए बीजेपी के हज़ारों कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर जाएँगे.

नीतियों में बदलाव

राम मंदिर के अलावा कश्मीर भी भारतीय जनता पार्टी के लिए अहम मुद्दा रहा है. शनिवार को ही पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा था कि बीजेपी अपनी पुरानी हिंदूवादी नीतियों को अपनाएगी.

उन्होंने यह भी वादा किया था कि अगर बीजेपी केंद्र में बहुमत के साथ सत्ता में आई तो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए क़ानून बनाया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने यह भी कहा था कि राम मंदिर के अलावा समान आचार संहिता और जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म करना भी उनके एजेंडे में शामिल है.

दूसरी ओर पार्टी का उदार चेहरा माने जाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने भाषण में इन मुद्दों को कोई ज़िक्र नहीं किया.

उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनावों का उल्लेख किया और कहा कि पार्टी को उत्तर प्रदेश की सत्ता में लौटना होगा क्योंकि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर ही जाता है.

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज़्यादा 80 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अच्छी जीत के साथ ही केंद्र में सत्ता में पहुँची थी. वाजपेयी का इशारा उसी की ओर था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सोरेन मामले पर संसद में भीषण हंगामा
29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'भारत सुरक्षा यात्रा की सार्थकता?'
05 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
गोलवलकर पर बन रही है फ़िल्म
12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
गुजरात बीजेपी में खींचतान बढ़ी
01 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा नेता फर्नांडिस पर ही बरसे
13 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>