|
'कांग्रेस अल्पसंख्यक तुष्टिकरण छोड़े' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अगर कांग्रेस ईमानदारी से अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण की नीति छोड़ दे तो भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर देश के निर्माण में लग जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया और कहा है कि यूपीए सरकार के कारण पूरे देश में असुरक्षा का माहौल बन गया है. छह अप्रैल से शुरु हो रही भारत सुरक्षा यात्रा से पहले दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता की. आडवाणी ने यात्रा के बारे में कहा कि यात्रा निकालने का फ़ैसला सच्चर समिति के गठन के दौरान किया गया था. उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने भारतीय राजनीति को सांप्रदायिक कर दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता आडवाणी ने कहा " भारत धर्मनिरपेक्ष देश इसलिए है क्योंकि यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं. हिंदू धर्म सहिष्णु है तभी यहां मुसलमान राष्ट्रपति, सिख प्रधानमंत्री और सत्तारुढ़ दल की नेता ईसाई हो सकती है. " उन्होंने धर्मांतरण और असम में घुसपैठ जैसी समस्याओं का हवाला देते हुए कहा कि इससे भारत का जनसंख्या संतुलन बिगड़ सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक दर्ज़ा देने और आंध्र प्रदेश में मुसलमानों को आरक्षण देने जैसी कोशिशें की जिसे अदालतों ने ख़ारिज़ कर दिया. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में आर्थिक, सांस्कृतिक, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा की स्थिति ख़राब हो गई है. उनका कहना था कि ऐसे में भारत सुरक्षा यात्रा निकालना ज़रुरी है. पार्टी की यह यात्रा दो छह अप्रैल से दो स्थानों से निकलेगी. द्वारका से आडवाणी के नेतृत्व में और पुरी से राजनाथ सिंह के नेतृत्व में. दोनों में से कोई भी यात्रा उन राज्यों से होकर नहीं जाएगी जहां फ़िलहाल चुनाव हो रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें संजय जोशी फिर संघ के प्रचारक02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'महाजन के ख़िलाफ मामला दर्ज करें'02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ भाजपा की शिकायत02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सीबीआई में 'हस्तक्षेप' पर हंगामा23 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा ने की नामों की घोषणा10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||