|
'महाजन के ख़िलाफ मामला दर्ज करें' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रमोद महाजन के ख़िलाफ़ आचार संहिता का उल्लंघन के संबंध में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग का कहना है कि महाजन ने असम में चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेस की और प्रचार किया. इस संबंध में आयोग ने असम के प्रमुख चुनाव अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वो महाजन के ख़िलाफ़ जनप्रतिनिधि कानून की धारा 126 वन-ए के तहत मामला दर्ज करें. असम चुनाव असम में सोमवार को विधानसभा चुनावों के पहले चरण के तहत मतदान होना है जिसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. असम के 126 सीटों में से पहले चरण में 65 सीटों के लिए मतदान होना है. पहले चरण के लिए नौ हज़ार से अधिक मतदान केंद्र बने हैं जहां 92 हज़ार से अधिक मतदाना अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं. तीन अप्रैल के चरण में 515 उम्मीदवारों के भविष्य का फ़ैसला होना है जिसमें से 477 पुरुष उम्मीदवार हैं 38 महिलाएं हैं. इनमें से 65 उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के, कांग्रेस के 64, सीपीआई के सात, सीपीआई एम के आठ , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 23, असम गणपरिषद के 54 और अन्य उम्मीदवार 294 हैं. अलगापुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि छापागुरी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ दो उम्मीदवारों के बीच मुक़ाबला होगा. चुनावों के लिए एक लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है. | इससे जुड़ी ख़बरें असम में हिंसा के बाद कर्फ़्यू11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हिंसक झड़पों के बाद हड़ताल का आहवान12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'घुसपैठ के मामले में कोई दया नहीं'01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में शीर्ष उल्फ़ा नेता की मौत01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस असम में चुनावी सरगर्मी तेज़02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||