BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 02 अप्रैल, 2006 को 04:37 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम में चुनावी सरगर्मी तेज़
असम में चुनाव
असम में अवैध घुसपैठ एक बड़ा चुनावी मुद्दा हैं
असम में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ तेज़ हो गईं हैं. वहाँ पहले चरण के लिए मतदान तीन अप्रैल को होना है.

असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में मतदान होना है. पहले चरण में 65 और दूसरे में 61 सीटों के लिए मतदान होगा.

चुनाव आयोग के अनुसार असम में कुल एक करोड़, 74 लाख मतदाताओं के लिए 18718 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

असम में विभिन्न दलों के 997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जिसमें भाजपा ने सबसे ज़्यादा 125 उम्मीदवार उतारे हैं.

कांग्रेस ने 120, असम गण परिषद ने 100, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 45, सीपीएम ने 16 और सीपआई ने 9 उम्मीदवार उतारे हैं.

असम में चुनावों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. असम के पुलिस प्रमुख दीपक दत्ता ने समाचार एजेंसी एपी को बताया,'' लगभग 18 हज़ार मतदान केंद्रों की सुरक्षा के लिए 70 हज़ार सुरक्षाबलों को तैनात किया जा रहा है.''

उनका कहना था कि किसी अलगाववादी ग्रुट ने मतदान में बाधा डालने की धमकी तो नहीं दी है लेकिन फिर भी हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं.

चुनाव प्रचार

असम में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी पहुँचे हैं. वो असम से ही राज्यसभा के लिए चुनकर आते हैं.

असम में चुनाव प्रचार
असम में दो चरणों में मतदान होगा

असम में अवैध घुसपैठ एक बड़ा मुद्दा चुनावी मुद्दा है. कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के लिए लागू विवादास्पद आईएमडीटी (इल्लीगल माइग्रेंट्स डिटर्मिनेशन बाई ट्राइब्यूनल) क़ानून को असंवैधानिक क़रार दे दिया था.

प्रधानमंत्री ने अपने चुनावी दौरे में स्पष्ट किया है कि सरकार अवैध घुसपैठ के मामले में कोई दया नहीं दिखाएगी. लेकिन साथ ही उन्होंने साफ़ किया कि विदेशियों के नाम पर लोगों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा.

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान अल्पसंख्यकों को आश्वस्त करने की कोशिश की थी.

दूसरी ओर भाजपा महासचिव प्रमोद महाजन ने अपने चुनावी दौरे में आरोप लगाया था कि असम की मौजूदा कांग्रेस सरकार वोट बैंक राजनीति के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को बढ़ावा दे रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'घुसपैठ के मामले में कोई दया नहीं'
01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ में शीर्ष उल्फ़ा नेता की मौत
01 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होंगे
01 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
'रिहा किए जा सकते हैं असम के विद्रोही'
08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
असम में हिंसा के बाद कर्फ़्यू
11 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
हिंसक झड़पों के बाद हड़ताल का आहवान
12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>