|
भाजपा ने की नामों की घोषणा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए अपने 18 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा के साथ साथ असम विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए 65 में से 60 सीटों पर उम्मीदवार के नाम भी तय कर दिए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए इक्का दुक्का नए चेहरों को छोड़कर पुराने नेताओं को ही उम्मीदवार बनाया है. 18 नामों की सूची से लगता है कि उन्हीं नामों की चली है जिनका पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में अच्छी पहुंच है. 18 में से केवल तीन उम्मीदवार अनुसूचित जाति या जनजाति के हैं. इन उम्मीदवारों में प्रमुख नाम हैं मध्य प्रदेश से सुषमा स्वराज, विक्रम वर्मा, नारायण सिंह केसरी और श्रीमती अनुसूया उइके जबकि उत्तर प्रदेश से कलराज मिश्र और विनय कटिया को टिकट दिया गया है. 'हिंदुत्वा की ओर झुकाव' महाराष्ट्र से बाल आप्टे और झारखंड से सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इनके अलावा पार्टी ने गुजरात से अरुण जेटली, कांजी भाई पटेल और विजयभाई रुपाणी को टिकट दिया है जबकि बिहार से एक सीट पर पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्रि रवि शंकर प्रसाद को राज्यसभा में लाया जा रहा है.
इस पूरी सूची में कोई भी मुसलिम उम्मीदवार नहीं है और जानकारों का कहना है कि यह हिंदुत्व की तरफ पार्टी के बढ़ते क़दमों का प्रतीक हो सकता है. राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को टिकट देने के मामले में पूछे जाने पर महाजन ने कहा " सिर्फ दो ही नेताओं को बाहरी कहा जा सकता है वो हैं अरुण जेटली जिन्हें गुजरात से और सुषमा स्वराज जिन्हें मध्य प्रदेश से टिकट दिया गया है और इन दोनों नेताओं को इन राज्यों में भरपूर समर्थन मिला है." पार्टी ने स्पष्ट किया कि कर्नाटक और बिहार की एक एक सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सहयोगी दलों से विचार के बाद घोषित की जाएगी. बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए पार्टी ने उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बालेश्वर भारती को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने असम में तीन अप्रैल को होने वाले पहले चरण के विधानसभा चुनावों के लिए भी 60 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पहले चरण में 65 सीटों पर मतदान होना है. दूसरे चरण के चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा 17 मार्च को की जाएगी. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||