BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 सितंबर, 2005 को 18:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विचार प्रक्रिया चलनी आवश्यकः वाजपेयी
वाजपेयी
वाजपेयी ने एक तरह से परोक्ष रूप से आडवाणी की स्थिति का बचाव किया है
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा है कि विचारों की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए.

उनके इस बयान को परोक्ष रूप से पार्टी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी का बचाव माना जा रहा है क्योंकि आडवाणी ने पिछले दिनों मोहम्मद अली जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष बताया था जिसके बाद संघ परिवार में विरोध के स्वर उठने शुरू हुए.

वाजपेयी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर एक समारोह में कहा,"विचारों की प्रक्रिया एक निरंतर चलनेवाली जीवन प्रवाह की धारा है और इसमें गहराई के लिए, विस्तार के लिए, नए विचारों के लिए, नए चिंतन के लिए बहुत स्थान है".

 हम भी एक विचार पर निरंतर मनन कर रहे हैं, हम ये दावा नहीं करते कि हमने विचार की सीमा को पार कर लिया है, चिंतन की प्रक्रिया हमेशा चलती रहेगी
अटल बिहारी वाजपेयी

वाजपेयी ने आगे कहा,"ये आवश्यक नहीं है कि उस सीमा को सभी स्वीकार करें. हम भी एक विचार पर निरंतर मनन कर रहे हैं, हम ये दावा नहीं करते कि हमने विचार की सीमा को पार कर लिया है, चिंतन की प्रक्रिया हमेशा चलती रहेगी".

इस समारोह में पार्टी उपाध्यक्ष एम वेंकैया नायडू भी मौजूद थे और उन्होंने बिना आडवाणी-आरएसस विवाद का नाम लिए कहा कि हाल के दिनों से भाजपा की छवि को धक्का लगा है.

राम मंदिर

 मेरी सोमनाथ यात्रा का अंत तभी होगा जब अयोध्या में एक भव्य राममंदिर बनेगा
लालकृष्ण आडवाणी

उधर रविवार को दीनदयाल जयंती पर भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ मंदिर की यात्रा की जहाँ से 15 वर्ष पहले उन्होंने अपनी रथ यात्रा शुरू की थी.

आडवाणी ने वहाँ जाकर फिर राम मंदिर के निर्माण की बात दोहराई.

उन्होंने कहा,"मेरी सोमनाथ यात्रा का अंत तभी होगा जब अयोध्या में एक भव्य राममंदिर बनेगा".

लालकृष्ण आडवाणी पिछले 15 वर्षों से प्रतिवर्ष इस दिन सोमनाथ मंदिर जाते रहे हैं.

आडवाणी ने कहा कि उनकी रथयात्रा के कारण भारतीय राजनीति में एक नए अध्याय का आरंभ हुआ.

66संघ से तल्ख़ होते रिश्ते
प्रबाल मैत्र का मानना है कि संघ और भाजपा के संबंध तल्ख़ हो गए हैं.
66नेतृत्व के दावेदार
भाजपा में नई पीढ़ी के कौन से नेता पार्टी नेतृत्व के दावेदार हैं. एक विश्लेषण.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>