BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 18 सितंबर, 2005 को 13:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संघ ने कहा भाजपा से चर्चा करेंगे

आरएसएस शाखा
आडवाणी ने आरएसएस पर तख़े प्रहार किए
लालकृष्ण आडवाणी ने भाजपा अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा तो की लेकिन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर पार्टी के रोजमर्रा के कामकाज़ में दखलंदाज़ी की बात कही है.

उधर आरएसएस ने भाजपा के कामकाज में दखलंदाज़ी से इनकार किया है.

संघ के प्रवक्ता राम माधव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने जिस धारणा की ओर इशारा किया है, इस पर संघ और भाजपा के नेता मिल-बैठकर चिंतन करेंगे.

ग़ौरतलब है कि आडवाणी का कहना था कि भाजपा नेताओं को समय-समय पर संघ के नेताओं से सलाह मशविरा करने में कोई आपत्ति नहीं है.

उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ समय से ऐसी धारणा बन रही थी कि बिना आरएसएस की सहमति के कोई भी राजनीतिक अथवा संगठनात्मक फ़ैसला नहीं लिया जा सकता है.

उन्होंने सलाह दी है कि यह भाजपा और आरएसएस दोनों के लिए अच्छा नहीं है और आरएसएस का राष्ट्र निर्माण जैसा बड़ा लक्ष्य इससे छोड़ा होता है.

बिहार को लेकर चिंता

आडवाणी के पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने की घोषणा से भाजपा में बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर चिंता की जाने लगी है.

हालांकि इस दौरान आडवाणी पार्टी अध्यक्ष बने रहेंगे. लेकिन वो कितने प्रभावशाली रह पाएंगे, इसको लेकर पार्टी में चिंताएँ हैं.

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आडवाणीजी का मार्गदर्शन मिलता रहेगा.

उनका कहना था कि फ़िल्मी दुनिया में कहा जाता है- 'शो मस्ट गो ऑन' यानी काम चलते रहना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>