BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 16 सितंबर, 2005 को 08:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बंगारू ने बजाया बिगुल

चेन्नई सम्मेलन का मुख्य द्वार
चेन्नई सम्मेलन में आडवाणी के ख़िलाफ़ अभियान ज़ोर पकड़ सकता है
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की शुरुआत से ठीक पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण ने लालकृष्ण आडवाणी पर हमला बोल दिया है.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आडवाणी नेताओं की एक चौकड़ी से घिर गए हैं लेकिन यह भी कहा है कि उन्होंने आडवाणी के इस्तीफ़े की माँग नहीं की है.

बंगारू लक्ष्मण ने संगठन के पुनर्गठन की भी माँग की और कहा पार्टी को इस स्थिति से छुटकारा पाना होगा.

बंगारू लक्ष्मण आडवाणी विरोधी मुहिम के प्रमुख स्वरों में से एक माने जाते हैं हालांकि तहलका कांड के बाद उनको पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था.

बंगारू के अलावा भाजपा के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष जना कृष्णमूर्ति और उपाध्यक्ष रह चुके प्यारेलाल खंडेलवाल जैसे नेता पहले ही आडवाणी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा चुके हैं.

मुरली मनोहर जोशी और यशवंत सिन्हा जैसे नेता भी आडवाणी के अध्यक्ष बने रहने के विरुद्ध मुखर रहे हैं.

इधर मुरली मनोहर जोशी के पार्टी कार्यकारिणी से ठीक पहले नागपुर में संघ नेताओं से मुलाक़ात करने से आडवाणी विरोधी मुहिम को हवा मिली है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख केएस सुदर्शन के भाजपा कार्यकारिणी के पहले दिन चेन्नई में मौजूद होने ने ऐसी ख़बरों को और हवा दी है.

दरार

ऐसी सूचनाएँ पहले से ही थीं कि कार्यकारिणी में आडवाणी समर्थकों और विरोधियों के बीच ज़ोर आज़माइश की तैयारी चल रही है.

आडवाणी
आडवाणी और वाजपेयी के दरार खुराना प्रकरण के बाद सामने आ गए

अटल बिहारी वाजपेयी ने कार्यकारिणी की बैठक में देर से आकर पहले ही कार्यकारिणी के कार्यक्रम को गड़बड़ा दिया है.

हालांकि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वैंकया नायडू का कहना था कि कार्यकारिणी में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की नाकामयाबियों को उजागर किया जाएगा लेकिन कार्यकारिणी में सबकी नज़र पार्टी की आंतरिक कलह पर है.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित होने की उम्मीद है. ये देश की राजनीतिक, आर्थिक और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति पर होंगे.

आडवाणी पर दबाव

इसके पहले भी आपसी खींचतान की वजह से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक टाल दी गई थी.

माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी पर आरएसएस की ओर से पद छोड़ने का दबाव है.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी ने मोहम्मद अली जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष कहा था और इसके बाद पार्टी के भीतर और संघ परिवार में व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी.

इसके कारण आडवाणी ने एक बार इस्तीफ़ा भी दे दिया था लेकिन नाटकीय घटनाक्रम के बाद वे इसे वापस लेने को भी राज़ी हो गए थे.

लेकिन सूरत में आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की बैठक के बाद एक बार फिर आडवाणी को भाजपा अध्यक्ष के पद से हटाने की माँग उठने लगी थी.

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने मामले में हस्तक्षेप किया था और इसके बाद ख़बरें आईं कि आरएसएस की ओर से मोहलत दी गई है कि आडवाणी अपने इस्तीफ़े का समय ख़ुद ही तय करे.

लेकिन पिछले दिनों मदनलाल खुराना के निष्कासन और वापसी के प्रकरण ने वाजपेयी और आडवाणी के रिश्तों को ही तल्ख़ कर दिया है.

66विचारधारा का संकट
कुलदीप कुमार मानते हैं कि भाजपा का संकट उसके वैचारिक संकट से जुड़ा है.
66मौक़ापरस्त चिंतन
आलोक पुराणिक कहते हैं कि भाजपा का आर्थिक चिंतन बदलता रहा है.
66'अनोखी नहीं है भाजपा'
वरिष्ठ भाजपा नेता जेपी माथुर मानते हैं कि भाजपा कोई अनोखी पार्टी नहीं है.
66नेतृत्व के दावेदार
भाजपा में नई पीढ़ी के कौन से नेता पार्टी नेतृत्व के दावेदार हैं. एक विश्लेषण.
66'भटक गई है भाजपा'
भाजपा के पूर्व महासचिव गोविंदाचार्य कहते हैं कि भाजपा मुद्दों से भटक गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>