|
बांग्लादेश में 'टल' सकता है चुनाव | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने कहा है कि देश में जारी राजनीतिक गतिरोध के चलते आम चुनाव कुछ दिन के लिए टाले जा सकते हैं. कार्यवाहक सरकार ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 21 जनवरी को आम चुनाव होंगे. चुनाव आयोग अपना फ़ैसला गुरुवार को देगा. लेकिन चुनाव केवल कुछ ही दिन के लिए टाले जा सकते हैं क्योंकि बांग्लादेश में कार्यवाहक सरकार का कार्यकाल 25 जनवरी को ख़त्म हो जाएगा. बांग्लादेश के संविधान के तहत कार्यवाहक सरकार को सत्ता संभालने के 90 दिन के अंदर अंदर चुनाव करवाना होता है. अवामी लीग समेत कई विपक्षी पार्टियाँ चुनाव से पहले, चुनाव सुधार की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं. इन पार्टियों का कहना है कि मतदाता सूची पुरानी हो चुकी है और चुनाव आयोग के कई सदस्य पूर्व प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया की बीएनपी पार्टी के पक्षधर हैं. बांग्लादेश में हाल में दो दिन तक सड़क मार्गों और रेल यातायात अवरुद्ध था और सोमवार को ही ये ख़त्म हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश में 21 जनवरी को होंगे चुनाव27 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश संकट के हल के लिए पहल28 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण टला27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समृद्ध बांग्लादेश दक्षिण एशिया के हित में'21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ढाका में प्रदर्शनकारी और पुलिस भिड़े11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में राजनीतिक संकट26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष की 36 घंटे की हड़ताल13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सार्क शिखर बैठक की तारीख़ घोषित11 जून, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||