|
बांग्लादेश में विपक्ष की 36 घंटे की हड़ताल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में विपक्षी अवामी लीग के नेतृत्ववाले गठबंधन के आह्वान पर आयोजित 36 घंटे की हड़ताल से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हड़ताल को देखते हुए सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. अवामी लीग और उसके 13 सहयोगी दलों ने अपने समर्थकों के ख़िलाफ़ पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में हड़ताल आयोजित की है. ग़ौरतलब है कि रविवार को आयोजित इस हड़ताल के दौरान लाठीचार्ज में राजधानी ढाका में लगभग 200 लोग घायल हो गए थे. दरअसल विपक्षी दल अगले साल जनवरी में आयोजित चुनावों के पहले चुनाव व्यवस्था में सुधार की माँग कर रहे हैं. मंगलवार से शुरु हुई यह हड़ताल बुधवार तक जारी रहेगी और इस दौरान सड़क यातायात बाधित रहेगा और गड़बड़ी की आशंका के मद्देनज़र दुकानें बंद हैं. एक अंतरिम प्रशासन को चुनाव की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है लेकिन विपक्ष का कहना है कि इसमें सरकार समर्थकों की भरमार है. समाचार एजेंसी के एपी ने एक पुलिस अधिकारी से हवाले से ख़बर दी है कि लगभग 10 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सत्तारूढ़ बांग्लादेश नेशनल पार्टी ने इस हिंसा और तोड़फोड़ की आलोचना की है और लोगों से हड़ताल दूर रहने का अनुरोध किया है. प्रेक्षकों का कहना है कि बांग्लादेश में जनवरी में आयोजित होनेवाले चुनावों से पहले हिंसा के आसार बढ़ते जा रहे हैं. विश्लेषक मोहम्मद इब्राहिम का कहना है कि देश हिंसा और अस्थिरता की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें ढाका में प्रदर्शनकारी और पुलिस भिड़े11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में दो को मौत की सज़ा29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'समृद्ध बांग्लादेश दक्षिण एशिया के हित में'21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ख़ालिदा तीन दिवसीय यात्रा पर भारत में20 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बुद्धदेव ने बांग्लादेश पर आरोप लगाए11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में 'चरमपंथी' गिरफ़्तारी02 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||