BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुद्धदेव ने बांग्लादेश पर आरोप लगाए

बुद्धदेव भट्टाचार्य
बुद्धदेब ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को हालात के बारे में अवगत कराया है
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा है कि बांग्लादेश से लगी भारत की सीमा पर स्थिति लगातार ख़राब हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश चरमपंथी संगठनों को शरण और मदद दे रहा है.

मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जानकारी दे दी है और स्पष्ट रूप से कहा कि वे इन गतिविधियों से चिंतित हैं.

दिल्ली में उन्होंने कहा, "जहाँ तक बांग्लादेश की बात है, मैं इतना कह सकता हूँ कि वहाँ स्थिति लगातार ख़राब हो रही है. मैंने इस मुद्दे पर कई बार गृह मंत्री और प्रधानमंत्री से भी बात की है."

उनका कहना था कि धर्म की आड़ में बांग्लादेश की सरकार चरमपंथियों को मदद दे रही है और साथ ही अल्फ़ा और केएलओ जैसे गुटों के नेता भी वहाँ छिपे हुए हैं. बांग्लादेश की सरकार लगातार ऐसे आरोपों का खंडन करती आई है.

उनका कहना था, "बांग्लादेश की सरकार को सब पता है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री भारत आने वाली हैं और मैने इन सब बातों के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बताया है."

पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल के पिछड़े इलाक़ों में माओवादी हिंसा के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हिंसा साठ के दशक की नक्सलवादी हिंसा से बिल्कुल अलग है और नक्सली नेता इससे जुड़े नहीं हैं.

उन्होंने कहा, "ये एक अलग प्रकार की हिंसा है जो आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और झारखंड से आ रही है. ख़ास तौर पर झारखंड से हमारे इलाक़ों में हिंसा फैलाई जा रही है. मैं ये मानता हूँ कि कुछ इलाक़े ग़रीब हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि वहाँ परिस्थितियां बेहतर की जाएँ."

हिंसक गतिविधियों से अलग होते ही पत्रकारों ने चुनाव के बारे में सवाल पूछे लेकिन ऐसा लगा मानो मुख्यमंत्री इन सवालों के लिए तैयार होकर आए थे. उन्होंने बड़े ही कूटनीतिक ढ़ंग से जवाब देते हुए कहा, "चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं. मैं चुनाव आयोग की आलोचना नहीं करने वाला."

मुख्यमंत्री का साथ देने आए पोलित ब्यूरो सदस्य और राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी ने आर्थिक सुधारों और यूपीए सरकार के साथ वाम दलों के संबंधों के बारे में स्थिति स्पष्ट की और कहा कि वाम दल जनकल्याण की नीतियों का समर्थन करते हैं.

विदेशी पूंजी निवेश के बारे में येचुरी ने स्पष्ट किया कि अगर इससे देश के आधारभूत ढांचे को, नौकरियों के क्षेत्र में और अन्य क्षेत्रों में फायदा होता है तो वाम दल इसका विरोध नहीं करते.

येचुरी ने यह भी कहा कि अमरीका के साथ भारत के संबंधों और एक स्वतंत्र विदेश नीति को लेकर वाम दल हमेशा अपनी चिंताएं सरकार के सामने रखते रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेगें.

और जब बंगाल के नेता दिल्ली में थे तो ऐसा कैसे होता कि सौरभ गांगुली की बात नहीं होती. शुक्रवार को कुछ मीडिया संगठनों से सीताराम येचुरी के हवाले से ख़बर दी थी कि गांगुली सीपीएम के लिए प्रचार करेंगे.

इस पर येचुरी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस सवाल के जवाब में कि क्या गांगुली वामदलों के लिए बल्लेबाज़ी करेंगे, तो इतना ही कहा था कि पश्चिम बंगाल में कोई गेंदबाज़ भी तो हो. येचुरी ने कहा कि पत्रकारों ने उनके मज़ाक को समझा नहीं और जल्दबाज़ी में एक मज़ाक को ख़बर बना दिया.

बुद्धदेव भट्टाचार्य ने सौरभ गांगुली के मुद्दे पर कहा कि उन्हें जिस तरह से अपमानित कर टीम से निकाला गया वो ठीक नहीं था और इस बारे में उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार से भी कहा है कि गांगुली को उनके प्रदर्शन के आधार पर ही आंका जाना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
बदल गया है नक्सलबाड़ी का चेहरा
26 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>