BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 मई, 2005 को 15:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रणब मुखर्जी के साथ धक्कामुक्की
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी पिछले कई वर्षों से पश्चिम बंगाल की कांग्रेस ईकाई के अध्यक्ष हैं
भारत के रक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जी के साथ रविवार को कोलकाता में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की.

ये घटना कोलकाता महानगरपालिका के चुनाव के लिए टिकट के बंटवारे को लेकर विवाद के दौरान हुई.

कोलकाता नगरपालिका के लिए 19 जून को चुनाव होना है.

कोलकाता महानगरपालिका का वर्ष 2000 में हुआ पिछला चुनाव पश्चिम बंगाल की राजनीति में सनसनीखेज रहा था.

इस चुनाव में 15 वर्षों में पहली बार राज्य की सत्ताधारी वाममोर्चा गठबंधन को महानगरपालिका चुनाव में बहुमत नहीं मिल सका और ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपने सहयोगियों के साथ महानगरपालिका पर क़ब्ज़ा कर लिया.

मगर इस बार चुनाव से ऐन पहले कोलकाता के मेयर सुब्रत मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस से नाता तोड़कर अपनी अलग पार्टी बना ली है औऱ वे कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

हाथापाई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी इसी सिलसिले में रविवार को पार्टी उम्मीदवारों की सूची पर विचार करने के लिए कोलकाता में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय गए थे.

वहाँ कुछ कांग्रेस समर्थक जमा थे जो अपनी एक नेता को टिकट नहीं दिए जाने के कारण नाराज़ और उत्तेजित थे.

जैसे ही प्रणब मुखर्जी मुख्यालय पहुँचे, नाराज़ कार्यकर्ता उनकी ओर बढ़े और एक कार्यकर्ता ने तो प्रणब मुखर्जी को तमाचा लगाने का भी प्रयास किया.

लेकिन प्रणब मुखर्जी के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने उसे पीछे धकेल दिया.

धक्का-मुक्की से ख़ासे नाराज़ प्रणब मुखर्जी ने इसके बाद कांग्रेस समर्थकों को डांटना शुरू कर दिया और ख़ुद कार्यकर्ताओं की ओर बढ़ने लगे.

बाद में इसी शोर-शराबे के बीच वे पार्टी मुख्यालय से निकल गए.

कोलकाता महानगरपालिका में 141 सीटें हैं और कांग्रेस इनमें 89 सीटों पर लड़ेगी.

कांग्रेस की सहयोगी, कोलकाता के महापौर सुब्रत मुखर्जी की पार्टी, उन्नयन मंच 38 सीटों पर लड़ेगी.

अन्य सीटों पर इस गठबंधन की अन्य छोटी पार्टियाँ चुनाव लड़ेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>