|
सार्क शिखर बैठक की तारीख़ घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण एशियाई देशों के क्षेत्रीय गठबंधन सार्क के वर्तमान अध्यक्ष होने के नाते पाकिस्तान के प्रधानमंत्रि शौकत अज़ीज़ ने घोषणा की है अगली सार्क शिखर बैठक बांगलादेश की राजधानी ढाका में 12 और 13 नवंबर को होगी. सात देशों के सदस्यता वाले सार्क संगठन की यह बैठक दो बार टल चुकी है. पहली बार कुछ सदस्य देशों के सुनामी त्रासदी के कारण और दूसरी बार नेपाल में उत्पन्न राजनीतिक संकट के चलते भारत द्वारा भाग लेने से इनकार करने की वजह से. अब ढाका में होने जा रही 13वीं सार्क शिखर बैठक में जिन मुद्दों पर बैठक होगी उसमें सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार का मुद्दा अहम होगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्रि शौकत अज़ीज़ ने कहा, "ढाका शिखर बैठक उन फ़ैसलों को आगे ले जाएगी जिन पर 2004 की इस्लामाबाद शिखर बैठक में सहमति हुई थी." उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान सदस्य देशों के नेता द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा कर सकते हैं. इस बैठक के दौरान उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अलग से मुलाक़ात की संभावना से इनकार नहीं किया. मगर शौकत अज़ीज़ ने कहा कि ऐसी किसी वार्ता के आयोजन की अभी तैयारी नहीं हुई है.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद के चलते सार्क को सफल बनाने में अड़चने आती रही हैं लेकिन पिछले वर्ष सार्क बैठक के दौरान ही दोनों देशों के नेताओं को आपसी संबंध सुधारने का मौका मिला था. आडवाणी विवाद हाल में भारत के विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी द्वारा उनकी पाकिस्तान यात्रा के दौरान मोहम्मद अली जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष करार देने के बाद भारत में उठे विवाद पर टिप्पणी करने से प्रधानमंत्री शौकत अज़ीज़ ने इनकार कर दिया. मगर उन्होंने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना को सिर्फ़ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सम्मान की नज़र से देखा जाता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||