|
'दो प्रतिशत के पास है विश्व की आधी दौलत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के एक शोध संस्थान ने अपने अध्ययन में पाया है कि विश्व के दो प्रतिशत लोग दुनिया की आधी से ज़्यादा पारिवारिक संपत्ति के मालिक हैं. ये रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय के विश्व आर्थिक विकास शोध संस्थान ने तैयार की है. इसका कहना है कि दुनिया की आधी सबसे ग़रीब आबादी के पास विश्व की कुल पारिवारिक संपत्ति का मात्र एक फ़ीसदी हिस्सा है. पता चलता है कि दुनिया की दौलत उत्तर अमरीका के महाद्वीप, यूरोप महाद्वीप और एशिया-प्रशांत देशों के जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में केंद्रित है. इन देशों में बसे घर विश्व की 90 प्रतिशत संपत्ति के मालिक हैं. व्यापक अध्ययन इस रिपोर्ट में नया ये है कि ये बहुत व्यापक है और दुनिया के हर देश को इसमें शामिल किया गया है. हर देश के बारे में या तो असल आँकड़े या फिर सांख्यिकीय विश्लेषण के आधार पर जुटाए आँकड़े इसमें शामिल हैं और ये अपना ध्यान संपत्ति पर केंद्रित करती है जबकि पहले किए गए ज़्यादतर शोध वेतन के आधार पर हैं. इस अध्ययन में संपत्ति से अभिप्राय कर्ज़ घटा देने के बाद लोगों की दौलत है जिसमें ज़मीन, इमारतें, पशुधन और आर्थिक संपत्ति है. इससे पता चलता है कि विभिन्न देशों की दौलत में कितना फर्क है. ये भी पाया गया है कि संपत्ति में तो विभिन्न देशों में काफ़ी फ़र्क है लेकिन वेतन के मामले में उतना फ़र्क नहीं है. कम विकसित देशों में ज़मीन और कृषि संबंधित संपत्ति का ज़्यादा मूल्य है जिससे पता चलता है कि कृषि उन देशों की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण है. इसके उलट कई अमीर देशों के नागरिकों पर काफ़ी कर्ज़ है और वे घरों की संपत्ति की दृष्टि से दुनिया में काफ़ी ग़रीब माने जाएँगे चाहे उनका रहन-सहन कई विकासशील देशों के लोगों से बेहतर हो. ये सर्वेक्षण वर्ष 2000 के आँकड़ों पर आधारित है. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल में राजशाही से जुडा विधेयक 01 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश की शक्तियों पर लगेगा अंकुश14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस शाही महल का सैनिक सचिवालय भंग24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'माओवादियों को मनाने में भारत का हाथ'22 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में विजय रैलियों का दिन19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस राजा के अधिकारों में कटौती का प्रस्ताव18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अंतरिम सरकार में शामिल होंगे माओवादी16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में 'शाही ज़्यादतियों' की जाँच10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||