|
शाही महल का सैनिक सचिवालय भंग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में अधिकारियों ने शाही महल की सुरक्षा का ज़िम्मा सँभालने वाले सेना सचिवालय को तत्काल प्रभाव से भंग करने का फ़ैसला किया है. सूचना मंत्री दिलेन्द्र प्रसाद बड़ू ने कहा कि राजप्रासाद की सुरक्षा का भार अब रक्षा मंत्रालय के तहत ही एक विशेष इकाई को सौंपा जा रहा है. उन्होंने सुरक्षा समन्वयन कार्यालय नामक इस इकाई के बारे में और कोई विवरण नहीं दिया. संवाददाताओं का कहना है कि सरकार का ताज़ा क़दम शाही परिवार की सुविधाओं में की जा रही कटौतियों की कड़ी में नवीनतम है. नेपाल के शाही महले में दो हज़ार से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तैनात हैं. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या शाही महल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या में भी कोई कटौती की जाएगी. नेपाल में लोकतंत्र की बहाली के बाद से राजा के अधिकारों और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं में काफ़ी कटौती की जा चुकी है. पहले ही नेपाल की राष्ट्रीय सेना के नाम से 'शाही' शब्द निकाला जा चुका है. 'शाही नेपाली सेना' को अब 'नेपाली सेना' नाम से जाना जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी राजदूत शांति नहीं चाहते'02 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हथियार नहीं छोड़ेंगे नेपाली माओवादी21 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अंतरिम सरकार में शामिल होंगे माओवादी16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस संघर्षविराम की निगरानी पर सहमति26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों से बातचीत की तैयारी25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सितौला करेंगे माओवादियों से बात20 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||