|
हथियार नहीं छोड़ेंगे नेपाली माओवादी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में माओवादी विद्रोहियों ने संविधान सभा के लिए प्रस्तावित चुनावों से पहले अपने सशस्त्र गुटों को भंग करने और हथियार त्यागने से साफ़ इनकार कर दिया है. संविधान सभा के प्रस्तावित चुनावों के बाद देश में राजशाही का भविष्य तय किया जाना है. माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रवक्ता कृष्ण बहादुर महार का कहना था कि पार्टी अपने लड़ाकों को सशस्त्र कार्रवाई से रोकने के लिए तैयार है लेकिन फ़िलहाल उन्हें हथियार त्यागने को नहीं कह सकती. ये बयान तब आया है जब माओवादी विद्रोहियों को अंतरिम सरकार में शामिल करने और चुनावों की देखरेख सौंपने पर चिंता जताई जा रही है. राजनीतिक दलों की चिंता राजनीतिक मुख्यधारा में शामिल कई पार्टियों के चिंता जताने पर अंतरिम गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सितौला ने विद्रोहियों को अंतरिम सरकार में शामिल करने से साफ़ इनकार कर दिया. उनका कहना था कि ऐसा तब तक नहीं होगा जब तक विद्रोहियों के हथियारों के बारे में कोई सहमति नहीं हो जाती. पिछले सप्ताह अंतरिम सरकार में शामिल सात पार्टियों और माओवादियों ने अंतरिम गठबंधन बनाकर चुनावों का निरीक्षण करने पर सहमति जताई थी. चुनावों की तारीख़ अभी तय होनी है. दोनो पक्षों ने हथियारों के बारे में संयुक्त राष्ट्र से मदद लेने की बात कही है लेकिन महार ने बीबीसी को बताया कि हथियार के प्रबंधन की परिभाषा तय करने पर मतभेद हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विद्रोहियों के साथ बातचीत में टालमटोल'22 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अपूर्ण है संसद का प्रस्ताव: प्रचंड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस राजा के अधिकारों में कटौती का प्रस्ताव18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आसान नहीं है नेपाल में लोकतंत्र की राह27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने किया संघर्षविराम26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री पद के लिए कोइराला चुने गए25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नरेश ने संसद बहाल करने की घोषणा की24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में घटनाचक्र: एक नज़र23 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||