|
सितौला करेंगे माओवादियों से बात | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल के गृहमंत्री कृष्णप्रसाद सितौला माओवादी विद्रोहियों के साथ शांतिवार्ता के लिए तीन सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. नेपाली अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रतिनिधिमंडल के बाक़ी दो सदस्यों के नाम जल्दी ही घोषित किए जाएंगे. माओवादी विद्रोहियों ने शांतिवार्ता में भाग लेने के लिए अपने तीन सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल की पहले ही घोषणा कर दी है जिसका नेतृत्व उनके प्रवक्ता कृष्ण बहादुर महारा करेंगे. यह बातचीत प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला और माओवादियों के नेता प्रचंड के बीच होने वाली अहम मुलाक़ात की तैयारी के तौर पर की जाएगी. ग़ौरतलब है कि नेपाल में राजशाही और सामंतशाही के ख़िलाफ़ लगभग दस साल से जारी संघर्ष में 13 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 2001 और 2003 में पूर्ववर्ती सरकारों और माओवादी विद्रोहियों के बीच हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई थीं. राजधानी काठमांडू में बीबीसी संवाददाता भागीरथ योगी का कहना है कि इस बार बातचीत के कामयाब होने की इसलिए उम्मीद की जा रही है क्योंकि सात पार्टियों के गठबंधन वाली सरकार संविधान सभा के गठन के लिए चुनाव कराने पर सहमत हो गई है. यह संविधान सभा देश के लिए एक नया संविधान तैयार करेगी जो माओवादियों के एक अहम माँग रही है. कृष्णप्रसाद सितौला ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि सरकार ने सातों पार्टियों के नेताओं की एक ऐसी समिति भी बनाने का फ़ैसला किया है जो शांतिवार्ता के दौरान सरकारी प्रतिनिधिमंडल को निशा-निर्देश देती रहेगी. इससे पहले नेपाल की हाल ही में बहाल हुई संसद ने उस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मतदान किया जिसमें देश की सेना को राजा ज्ञानेंद्र के नियंत्रण से बाहर करने का प्रावधान है. इस घटनाक्रम के बाद राजा अब सिर्फ़ एक नाममात्र के शासक रह गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाली माओवादी नेता प्रचंड से बातचीत19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस अपूर्ण है संसद का प्रस्ताव: प्रचंड19 मई, 2006 | भारत और पड़ोस राजा के अधिकारों में कटौती का प्रस्ताव18 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश की शक्तियों पर लगेगा अंकुश14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में 'शाही ज़्यादतियों' की जाँच10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस आसान नहीं है नेपाल में लोकतंत्र की राह27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने किया संघर्षविराम26 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||