|
नेपाल में सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में राजा के अधिकारों पर लगाम लगाने में हो रही देरी से नाराज़ लोगों ने राजधानी काठमांडू में जम कर विरोध प्रदर्शन किया. कई सरकारी वाहनों को आग लगा दी गई और टायरों में आग लगाकर लोगों ने अपना ग़ुस्सा दिखाया. देश में संसद बहाली के बाद यह पहला विरोध प्रदर्शन है. सोमवार को ही संसद में राजा के अधिकारों को कम करने के मुद्दे पर बहस होनी थी लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे कुछ दिनों के लिए टाल दिया है. लेकिन देश के गृह मंत्री कृष्ण सितौला ने लोगों से शांति की अपील की और कहा कि सरकार गुरुवार को प्रतिनिधि सभा की एक बैठक में इस मुद्दे पर एक प्रस्ताव पेश करेगी. चेतावनी कई लोग इसमें देरी से नाराज़ है. विरोध प्रदर्शन के लिए निकले लोगों ने नई सरकार को चेतावनी दी और कहा, "सावधान रहें, जनता को धोखा न दें."
इस बीच गृह मंत्री कृष्ण सितौला ने कहा है कि लोगों को संयम से काम लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की भावनाओं का ख़्याल करते हुए उसी दिशा में आगे बढ़ रही है. दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार शाही शक्तियों को कम करने का काम तेज़ी से करे. नाराज़ लोगों ने राजधानी काठमांडू के कई हिस्सों में प्रदर्शन किया. राजा के अधिकारों में कटौती का जो प्रस्ताव है, उसके तहत सेना पर से राजा का नियंत्रण ख़त्म किया जाएगा और देश के क़रीब 90 हज़ार सैनिक संसद के सीधे नियंत्रण में आ जाएँगे. प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि शाही परिवार की संपत्ति कर के दायरे में लाई जाएगी. पिछले महीने लोकतंत्र समर्थक पार्टियों के विरोध प्रदर्शन के कारण नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र ने संसद बहाल करने का फ़ैसला किया था. उसके बाद गिरिजा प्रसाद कोइराला देश के प्रधानमंत्री बने हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राजशाही पर अंकुश से जुड़ा प्रस्ताव टला15 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश की शक्तियों पर लगेगा अंकुश14 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'प्रचंड करेंगे बातचीत में नेतृत्व'12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में कई पूर्व मंत्री गिरफ़्तार12 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल में 'शाही ज़्यादतियों' की जाँच10 मई, 2006 | भारत और पड़ोस शांति वार्ता में मदद को तैयार: संयुक्त राष्ट्र08 मई, 2006 | भारत और पड़ोस नेपाल नरेश द्वारा की गई नियुक्तियां रद्द07 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'नेपाल मुद्दे पर भारत बड़ी भूमिका निभाए'05 मई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||