BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 22 नवंबर, 2006 को 10:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में सड़कों पर उतरी भाजपा

लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह
भाजपा पहली बार विपक्ष की भूमिका में प्रभावी तरीके से सड़कों पर उतरी
भले ही संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कोई कार्यवाही नहीं हुई पर मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने संसद मार्ग पर अपना शक्ति प्रदर्शन किया और रैली निकाली.

भारतीय जनता पार्टी ने इस शक्ति प्रदर्शन के साथ ही इसके भी संकेत दे दिए हैं कि वो संसद के इस सत्र के दौरान किन मुद्दों पर सरकार को घेरने की योजना बना रही है.

इस मौके पर भाजपा संसद पर हमले के मामले में फाँसी की सज़ा पा चुके अफ़ज़ल गुरू को फाँसी के मुद्दे पर भी सरकार की आलोचना करने से नहीं चूकी.

पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भारी भीड़ वाली इस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अफ़ज़ल की फाँसी की सज़ा से माफी पर सरकार का विचार करना चिंता का विषय है और अफ़सोस का भी.

इसके अलावा उन्होंने सच्चर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के किसी भी प्रयास का जमकर विरोध करने का भी ऐलान किया.

दुविधा में सरकार

इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत के मसले पर वर्तमान सरकार का रुख साफ़ नहीं है.

अटल बिहारी वाजपेयी
वाजपेयी ने कहा कि सरकार का पाकिस्तान पर रुख साफ़ नहीं है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार इस मसले पर दुविधा में है. कभी सरकार मुंबई बम धमाकों के बाद बातचीत बंद करती है तो कभी बातचीत फिर से शुरू कर देती है.

हालांकि वाजपेयी ने अफ़ज़ल और मुसलमानों को आरक्षण देने जैसे दोनों ही मुद्दों को अपने भाषण में नहीं छुआ.

भाजपा के नज़रिए से देखें तो इस रैली की उपलब्धि यही कही जा सकती है कि सत्ता से बाहर होने के बाद से पहली बार वो दिल्ली की सड़कों पर भारी भीड़ जुटाने में कामयाब रही.

साथ ही पार्टी ने ये संकेत देने में भी सफलता पाई कि वो अपनी आंतरिक कलह से उबर कर सरकार की नाकामियों को मुद्दा बनाने में लग रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
झारखंड में तीन विधायक निलंबित
17 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
फाँसी की सज़ा बरकरार रखने की अपील
08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
शिव सेना-भाजपा गठबंधन पर संकट
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर बहस हो'
10 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
देहरादून में आगे की राह तलाशती भाजपा
07 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>