BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 अक्तूबर, 2006 को 19:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फाँसी की सज़ा बरकरार रखने की अपील
आडवाणी
आडवाणी का कहना है कि अफ़ज़ल को क्षमादान देने का कोई आधार नहीं है
संसद में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति से संसद पर हमले के मामले में अफ़ज़ल को फाँसी की सजा बरकरार रखने की माँग की है.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है, "इस दलील का कोई मतलब नहीं है कि अभियुक्त (अफ़ज़ल) ने खुद गोली नहीं चलाई और उसे इस आधार पर माफ़ी मिलनी चाहिए. इंदिरा गाँधी की हत्या के मामले में केहर सिंह ने गोली नहीं चलाई थी लेकिन साजिश का सूत्रधार होने के कारण उसे फाँसी मिली."

भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने राष्ट्रपति से मुलाक़ात के बाद कहा कि अफ़ज़ल को क्षमादान का कोई आधार नहीं है.

उन्होंने कहा, "अभियुक्त ने अपने कृत्य पर कोई पाश्चाताप भी नहीं दिखाया है. क्षमादान की याचिका भी अभियुक्त की ओर से दाखिल नहीं की गई. संभव है, वो सोंचते हैं कि उन्हें भारत के संविधान के समक्ष घुटने नहीं टेकने चाहिए."

संसद में विपक्ष के नेता आडवाणी ने कहा कि भाजपा को लगता है कि वोट बैंक की राजनीति सरकार को इस मामले पर कोई बयान देने से रोक रही है.

उन्होंने कहा कि इस मामले पर यूपीए की चुप्पी देश को दो धरों में 'बाँट रही है'.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ज़ल के परिजनों की फ़रियाद
05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ज़ल की फाँसी का दिल्ली में विरोध
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
वादी से फाँसी के तख़्ते तक का सफ़र
03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत प्रशासित कश्मीर में हड़ताल
29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ज़ल को 20 अक्तूबर को फाँसी होगी
26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>