BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अक्तूबर, 2006 को 14:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'पाकिस्तान में सीधे हस्तक्षेप पर चर्चा हो'

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि हवाना में संयुक्त बयान जारी करना एक ग़लती थी
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान में सीधे हस्तक्षेप जैसे विकल्प पर भारतीय संसद में चर्चा होनी चाहिए.

राजनाथ सिंह इसी वर्ष जुलाई में मुंबई में हुए धमाकों के बारे में शनिवार को आई रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे.

उन्होंने कहा, "सरकार को चाहिए कि वो पाकिस्तान में सीधे हस्तक्षेप के मुद्दे पर संसद में विचार करे. संसद और विपक्ष को विश्वास में लेकर भारत को कोई फ़ैसला करना चाहिए."

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारत सरकार को चाहिए कि वो पाकिस्तान के बारे में अपनी नीति पर दोबारा विचार करे.

उन्होंने कहा कि भारत की आंतरिक सुरक्षा स्थिति और मौजूदा विदेश नीति में बड़ा अंतर है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बात पर कतई शक नहीं किया जा सकता कि भारत में आतंकवाद फैलाने में पाकिस्तान और उसकी ख़ुफ़िया एजेंसियाँ सक्रिय हैं.

'ग़लत हैं मनमोहन'

उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि आईएसआई भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को ख़त्म करना चाहती है. भारत को सुरक्षा परिषद में पहल करनी चाहिए ताकि आईएसआई को अंतरराष्ट्रीय निगरानी में डाला जा सके."

 रिपोर्ट में जो बाते सामने आई हैं, निश्चित रूप से उनके बारे में प्राथमिक जानकारी प्रधानमंत्री को रही होगी. इसके बावजूद उन्होंने हवाना में संयुक्त बयान जारी किया. इसे मैं एक कूटनीतिक ग़लती ही नहीं बल्कि एक मज़ाक भी कहूँगा
राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार को आई रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि हवाना में भारतीय प्रधानमंत्री का पाकिस्तानी राष्ट्रपति के साथ मिलकर संयुक्त बयान जारी करना एक ग़लती थी.

उन्होंने कहा, "रिपोर्ट में जो बाते सामने आई हैं, निश्चित रूप से उनके बारे में प्राथमिक जानकारी प्रधानमंत्री को रही होगी. इसके बावजूद उन्होंने हवाना में संयुक्त बयान जारी किया. इसे मैं एक कूटनीतिक ग़लती ही नहीं बल्कि एक मज़ाक भी कहूँगा."

उन्होंने सुझाव दिया कि भारत पाकिस्तान के राजनयिक को बुलाकर पाकिस्तान के साथ संबंधों पर पुनर्विचार करने की बात कहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत पाकिस्तान को सबूत देने को तैयार
01 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान ने कहा, काल्पनिक हैं आरोप
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'मुंबई धमाकों में पाकिस्तान का हाथ'
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>