BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अक्तूबर, 2006 को 07:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत पाकिस्तान को सबूत देने को तैयार
शिव शंकर मेनन
शिव शंकर मेनन भारत के नए विदेश सचिव बने हैं
भारत के नए विदेश सचिव शिव शंकर मेनन ने कहा है कि जुलाई में हुए मुंबई धमाकों में आईएसआई का हाथ होने के सबूत पाकिस्तान को दिए जाएँगे.

मेनन ने रविवार को पद भार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा, "निश्चित रुप से हम इस मामले पर पाकिस्तान की सरकार के साथ बात करेंगे."

पिछले 11 जुलाई को मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में हुए सिलसिलेवार धमाकों में 187 लोग मारे गए थे और लगभग 700 घायल हो गए थे.

मुंबई के पुलिस आयुक्त एएन रॉय ने शनिवार को दावा किया था कि इन धमाकों की योजना पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई और लश्करे तैयबा ने बनाई थी.

दूसरी ओर पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने इस आरोप को पूरी तरह निराधार और काल्पनिक बताते हुए ख़ारिज कर दिया.

कार्रवाई करे पाकिस्तान

नए विदेश सचिव मेनन ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान की तरफ़ से हम चाहते हैं कि वो सिर्फ़ बातें न करे बल्कि जमीनी स्तर पर भी कुछ करके दिखाए. "

मुंबई धमाके में 180 से ज़्यादा लोग मारे गए थे

मेनन ने कहा, "हमें देखना है कि अभी जो नए सबूत हैं, उनको देखते हुए पाकिस्तान क्या करता है. हम उसी को देख कर आगे बढ़ेंगे."

दोनों देशों के बीच आतंकवाद के ख़िलाफ़ साझा तंत्र विकसित करने के संदर्भ में उन्होंने कहा, "मुझे ये बिल्कुल तार्किक लगता है कि इस तंत्र के ज़रिए इस तरह के सबूतों पर ध्यान दिया जाएगा."

दोनों देशों को बीच अगले महीने विदेश सचिव स्तर की बातचीत होनी है. इस दौरान मुंबई धमाकों का मामला उठ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान ने कहा, काल्पनिक हैं आरोप
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'मुंबई धमाकों में पाकिस्तान का हाथ '
30 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
खुफिया तंत्र की विफलता: विशेषज्ञ
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>