|
हाथी पोलो को हरी झंडी मिली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राजस्थान में हाथी पोलो चैम्पियनशिप के आयोजकों का कहना है कि उन्हें सरकार द्वारा संचालित ‘पशु कल्याण बोर्ड’ से प्रतियोगिता के लिए अनुमति मिल गई है. ‘वैकल्पिक गाड़ीवान हाथी पोलो कप, 2006’ के नाम से हो रहे इस आयोजन का हाथी मालिकों ने स्वागत किया है. यह आयोजन राजधानी जयपुर में होना है. हालाँकि पशु अधिकार कार्यकर्त्ताओं ने इस आयोजन का विरोध किया है. लेकिन हाथियों के कल्याण के लिए काम कर रही एक स्वयंसेवी संस्था ‘हाथी परिवार’ से जुड़ी डॉ. मधु लाल ने बीबीसी को बताया कि हाथियों पर किसी प्रकार के ज़ुल्म किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. डॉ. लाल कहती हैं, “हम आयरन पॉड यानी अंकुश का इस्तेमाल नहीं करेंगे. यह विचित्र सी बात है कि मुंबई जैसे महानगरों में बैठे चंद लोग इसे बेवजह मुद्दा बना रहे हैं हम हाथियों के लिए सालों से काम करते आ रहे हैं” आयोजकों का कहना है कि यह खेल यहाँ की एक परंपरा रही है.
कुछ बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के अलावा दो हॉलीवुड के फिल्मी सितारे भी इस आयोजन को देखने आ रहे हैं. इस खेल में बीस हाथियों के भाग लेने की योजना है. आयोजन से जुड़े एक अधिकारी बताते हैं, “हमारा उद्देश्य एशियाई हाथियों की तरफ़ ध्यान आकर्षित कर उनके बारे में जागरुकता पैदा करना है” हाथी मालिकों के स्थानीय संघ ने भी आयोजन का स्वागत किया है. जयपुर में पहले से ही सौ से अधिक हाथी यहाँ के सैलानियों को सैर-सपाटा कराने में लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आईने में खुद को पहचानते हैं हाथी01 नवंबर, 2006 | विज्ञान मुंबई के हाथियों में लगेंगे माइक्रोचिप08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस अब हाथियों के लिए 'परिवार नियोजन'16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हाथियों के लिए बनाया जा रहा है सुरक्षित रास्ता08 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हाथी भगाने के लिए मिर्ची बम08 जून, 2005 | भारत और पड़ोस आवाज़ की नकल का उस्ताद हाथी23 मार्च, 2005 | विज्ञान शराबी हाथियों की जानें गईं20 जनवरी, 2004 | भारत और पड़ोस हाथियों के लिए भारत की अपील16 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||