BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 नवंबर, 2006 को 18:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सरकार विदेश नीति पर विफल रही'

सीताराम येचुरी
भारत के प्रमुख वामपंथी दल सीपीएम के वरिष्ठ नेता और पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने कहा है कि मनमोहन सिंह सरकार स्वतंत्र विदेश नीति के मामले में अब तक विफल रही है.

ग़ौरतलब है कि वामपंथी दलों के समर्थन पर ही संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) की सरकार टिकी हुई है.

सीपीएम नेता येचुरी ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ प्रगाढ़ संबंधों से ही भारत विकासशील देशों के नेता के रूप में उभर सकता है.

साप्ताहिक कार्यक्रम आपकी बात बीबीसी के साथ में सीताराम येचुरी ने स्पष्ट किया कि भारत अमरीका परमाणु समझौते के संबंध में प्रधानमंत्री के संसद में दिए गए बयान में वामपंथी दल कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.

उनका कहना था कि संसद को विश्वास में लिए बिना यदि कोई बदलाव किया जाता है तो वामपंथी दलों का विरोध बढ़ेगा और सरकार भी इसके परिणामों को जानती है.

हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार भी ऐसे किसी बदलाव को स्वीकार नहीं करेगी.

भारत-पाक संबंध

भारत-पाक संबंधों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार यदि यह सोच है कि अमरीका भारत का उसी तरह समर्थन करेगा जिस तरह वह पाकिस्तान का करता रहा है तो इतिहास और अनुभव के आधार पर हम कह सकते हैं कि सरकार मुगालते में है.

 संसद को विश्वास में लिए बिना परमाणु समझौते में कोई बदलाव किया जाता है तो वामपंथी दलों का विरोध बढ़ेगा और सरकार भी इसके परिणामों को जानती है.
सीताराम येचुरी, सीपीएम नेता

सीताराम येचुरी से एक श्रोता ने सवाल पूछा कि सरकार पर वामपंथी दलों का दवाब प्रभावी नहीं रहा है, तो उनका कहना था कि वो इस विचार को स्वीकार नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में उदारीकरण के जनक माने जानेवाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह यह न कहते कि मुनाफ़े में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण नहीं किया जाएगा.

येचुरी ने कहा कि अगर वामपंथी दलों का दवाब नहीं होता तो अब तक परमाणु समझौता हो गया होता.

उन्होंने नेपाल में होनेवाले समझौते का स्वागत किया और कहा कि वहाँ भारत सरकार को और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने मौजूदा नीति पर संतोष व्यक्त किया.

ग़ुलाम नबी आज़ाद'वे शांति के ख़िलाफ़'
जो अलगाववादी शांति वार्ता में शामिल नहीं वे घाटी में शांति नहीं चाहते.
वहीदुद्दीन ख़ान'देश का क़ानून अंतिम'
वहीदुद्दीन ख़ान का कहना है कि देश के क़ानून को अंतिम माना जाना चाहिए.
हंसराज भारद्वाज'राष्ट्रपति का पद...'
क़ानून मंत्री का कहना है कि राष्ट्रपति के पद को वाद-विवाद का विषय न बनाएँ.
सुब्रमण्यन'आपदा प्रबंधन में कमी'
टीएसआर सुब्रमण्यन मानते हैं कि आपदा प्रबंधन और राहत प्रणाली में कमियाँ हैं.
कपिल सिब्बल'भ्रम में है विपक्ष'
केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के अनुसार लाभ के पद के मामले में विपक्ष भ्रम में है.
इससे जुड़ी ख़बरें
'महंगाई के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा'
04 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर माकपा की आपत्ति
30 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>