|
बांग्लादेश में संकट गहराया, हिंसक झड़पों में छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बांग्लादेश में राजनीतिक संकट और भी गहराता जा रहा है. उधर देशभर में कुछ जगहों पर हुई हिंसक झड़पों में अभी तक छह लोग मारे जा चुके हैं. वर्तमान स्थितियों को देखते हुए देश में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण स्थगित कर दिया गया है. इस अंतरिम सरकार को वहाँ जनवरी में होने वाले आम चुनावों के संदर्भ में निष्पक्षता से काम करने की ज़िम्मेदारी सौंपी जानी थी. पूर्व मुख्य न्यायाधीश केएम हसन को इस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करना था पर देश के विपक्षी दलों का कहना है कि वो केएम हसन को देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. विपक्षी दलों का आरोप है कि पूर्व मुख्य न्यायाधीश केएम हसन ख़ालिदा ज़िया की पार्टी के हितैषी है. इस वजह से उनकी ताज़पोशी अगले वर्ष जनवरी में संभावित चुनावों की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकती है. विरोध-प्रदर्शन उधर देशभर में हज़ारों लोगों के विरोध-प्रदर्शनों में शामिल होने की ख़बरें आ रही हैं. विपक्षी दलों के समर्थकों और सरकार के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों में अबतक छह लोगों के मारे जाने की ख़बर है और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. बांग्लादेश में आम चुनाव किसकी निगरानी में हों, इसे लेकर विवाद काफ़ी गहरा गया है और गंभीर राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बन गई है. पाँच वर्ष के कार्यकाल के पूरा होने के मौक़े पर दिए गए अपने भाषण में प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने कहा है कि अगर राजनीतिक दल देश के संविधान का सम्मान करें तो चुनाव निष्पक्ष हो सकते हैं. उन्होंने आगामी चुनावों से पहले ही चुनाव सुधार की विपक्ष की माँग को ठुकरा दिया. इस विवाद को हल करने के लिए पाँच साल तक सत्ता में रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी और अवामी लीग के बीच कई दौर की बातचीत हुई. लेकिन अब तक कोई समझौता नहीं हुआ है. | इससे जुड़ी ख़बरें अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण टला27 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'समृद्ध बांग्लादेश दक्षिण एशिया के हित में'21 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ढाका में प्रदर्शनकारी और पुलिस भिड़े11 जून, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में राजनीतिक संकट26 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बांग्लादेश में विपक्ष की 36 घंटे की हड़ताल13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सार्क शिखर बैठक की तारीख़ घोषित11 जून, 2005 | पहला पन्ना 'पाकिस्तानी, बांग्लादेशी महिलाएँ पीछे'21 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना लाखों बच्चे भूखे सोते हैं: यूनिसेफ़02 मई, 2006 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||