BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 अक्तूबर, 2006 को 16:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुनर्निर्माण कहीं कम कहीं ज्यादा

एक टूटा हुआ मकान
लाखों लोग बेघरबार हुए थे भूकंप से
भारत प्रशासित कश्मीर में पिछले वर्ष आठ अक्तूबर को आए भूकंप में अपना सब कुछ गंवा चुके लोग एक साल बाद भी अपनी बिखरी हुई ज़िदगी को फिर से सहेजने की जद्दोजहद में लगे हैं.

उड़ी से 16 किलोमीटर दूर दाची गाँव में मजदूर एक नवनिर्मित मकान की लिपाई-पुताई कर रहे हैं. ये मकान एक ग़ैर-सरकारी संगठन यानी एनजीओ ‘सेव ए चाइल्ड’ ऐसे स्थानीय लोगों के लिए बना रहा है जिनके मकान पिछले साल आठ अक्तूबर को आए भूकंप में तबाह हो गए थे.

गत कई महीने से दाची गाँव में डेरा जमाए 'सेव ए चाइल्ड' के कंस्ट्रक्शन मैनेजर आरके सिंह ने कहा कि उनका संगठन इस गाँव में भूकंप प्रभावितों के लिए 310 मकान बना रहा है.

 ज़िंदगी भर की मेहनत के बाद जो कुछ भी था वो सब तो जलजले में चला गया. अब हमसे जो कुछ बन पाता है वही करते हैं
नगीना, स्थानीय निवासी

उनके अनुसार अभी तक सौ मकान बनकर तैयार हो गए हैं और शेष का निर्माण कार्य जारी है. इसके इस महीने दिवाली तक पूरे हो जाने के आसार हैं.

भूकंप प्रभावित क्षेत्र में दाची जैसे एक-दो गाँव ही हैं, जहाँ मकानों के पुनर्निर्माण का ज़िम्मा किसी एनजीओ ने लिया हो.

यहाँ से निकलकर जब मैं कमलकोटे क्षेत्र के सरायबंदी गाँव पहुँचा तो एक सरकारी अस्पताल का पुनर्निर्माण चल रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहाँ भूकंप में एक भी मकान नहीं बचा लेकिन अब तक एक भी मकान को फिर से नहीं बनाया गया है.

यहाँ साल भर बाद भी लोग टीन से बने अस्थायी मकानों में रह रहे हैं, जो सरकार ने भूकंप के तुरंत बाद बनवाए थे.

मुआवज़ा

सरकार ने भूकंप प्रभावित लोगों के मकानों के पुनर्निर्माण के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की थी. इसमें से 40 हज़ार पिछले वर्ष ही जारी कर दिए गए थे और शेष 60 हज़ार रुपए निर्माण कार्य शुरू होने के बाद दो किस्तों में देने का फ़ैसला हुआ था.

 सरकार की मंशा ये थी कि लोग वास्तव में ढंग से घर बनाए. पहले चालीस हज़ार दिए गए और शेष दो किस्त भी दिए जाएँगे लेकिन ये उन्हीं लोगों को दिए जाएंगे जिनके मकान नींव से ऊपर तक बन गए हैं
अहमद डार, डिवीजनल कमिश्नर

एक स्थानीय नागरिक नफ़ीस हुसैन ने बताया, "जो चालीस हज़ार मिले थे वो सर्दियों के मौसम में खाने-पीने में खत्म हो गए."

कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बशारत अहमद डार का कहना है कि यही कारण है कि सरकार ने एक साथ सारे पैसे नहीं जारी किए थे.

उनके अनुसार, "सरकार की मंशा ये थी कि लोग वास्तव में ढंग से घर बनाए. पहले चालीस हज़ार दिए गए और शेष दो किस्त भी दिए जाएँगे लेकिन ये उन्हीं लोगों को दिए जाएंगे जिनके मकान नींव से ऊपर तक बन गए हैं."

अहमद डार ने कहा कि मुझे लगता है कि अक्तूबर के आखिर तक दूसरा और तीसरा किस्त जारी कर दिए जाएँगे.

हालात

सरायबंदी की एक पढ़ी-लिखी लड़की नगीना से जब मैंने पूछा कि इस गाँव के लोग ख़ुद अपनी मदद करने का हौसला क्यों नहीं दिखाते तो वह बोलीं, "अब हमारे पास कोई हौसला तो रहा नही. ज़िंदगी भर की मेहनत के बाद जो कुछ भी था वो सब तो जलजले में चला गया. अब हमसे जो कुछ बन पाता है वही करते हैं."

 हम लोगों को सर्दियों में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए औरतों और मर्दों ने मिलकर किसी तरह गुजारे लायक मकान बना लिए
मंज़ूर ख़ान, स्थानीय नागरिक

लेकिन तंगदार क्षेत्र की कहानी उड़ी के एकदम विपरीत है. यहाँ अधिकतर लोगों ने सरकारी सहायता की प्रतीक्षा किए बिना ही अपने मकान बना डाले हैं या फिर बना रहे हैं.

चित्रकूट के गाँव ने तो रिकॉर्ड ही स्थापित कर डाला है. इस क्षेत्र के लोग बताते हैं कि यहाँ 90 प्रतिशत मकान दोबारा बनकर तैयार हो चुके हैं.

एक स्थानीय नागरिक मंज़ूर खान ने बताया, "हम लोगों को सर्दियों में काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसलिए औरतों और मर्दों ने मिलकर किसी तरह गुजारे लायक मकान बना लिए."

उन्होंने कहा कि यहाँ एक मकान बनाने में सात-आठ लाख रुपए लगते हैं इसलिए हमने इसे ऊपर से ढक कर रहने लायक बना लिया है.

टीटवाल के निवासी शीन खान कहते हैं, ‘‘जिसके पास पैस है वो मकान बनाते हैं.’’

अन्य गाँवों के लोग नए मकानों में रहकर प्रसन्न नजर आ रहे हैं लेकिन आज भी ऐसे अनेक लोग हैं जो भूकंप में खो चुके अपने परिजनों की याद में रो रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मृतकों की संख्या 73 हज़ार से ज़्यादा
02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
'मदद न मिली तो और लोग मर सकते हैं'
19 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
एक बड़ा कब्रिस्तान बन गया बालाकोट
11 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
दुनिया भर से मिल रही है सहायता
10 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>