|
मृतकों की संख्या 73 हज़ार से ज़्यादा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि आठ अक्तूबर के भूकंप में मरने वालों की संख्या 73,000 को पार कर गई है. पाकिस्तान के राहत कमिश्नर फ़ारूक़ अहमद ख़ान ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि भूकंप में 69,000 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 57,000 बताई थी. अधिकारियों ने आँकड़े में इस भारी बढ़ोत्तरी का कोई कारण नहीं बताया है. हालाँकि स्थानीय लोग शुरू से ही मृतकों की संख्या 80 हज़ार से ज़्यादा बताते रहे हैं. भारत प्रशासित कश्मीर में भी 1,400 लोगों की मौत हो गई है. अब भी कटे हुए हैं 41 गाँव ख़ान ने इस्लामाबाद में कहा कि सूबा सरहद के 41 गाँवों में अब तक राहत दल नहीं पहुँच पाया है. उन्होंने कहा कि इन गाँवों तक पहुँचने के रास्ते भी भूकंप में तबाह हो गए थे. उन्होंने पाकिस्तान में भूकंप में मारे गए लोगों की आधिकारिक संख्या 73,276 बताई. ख़ान ने कहा कि सरकार ने 58 टेन्ट गाँव स्थापित किए हैं जिनमें 36 हज़ार से ज़्यादा लोगों को आश्रय दिया गया है. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से टेटनस और अन्य बीमारियों के लिए टीके की आपूर्ति बढ़ाने की माँग की. ख़ान ने दो एयर-एम्बुलेंस की भी ज़रूरत बताई. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भूकंप में 17 हज़ार बच्चों की मौत'31 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस नियंत्रण रेखा सात नवंबर से खुलेगी29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस राहत कार्यों पर पैसे की कमी की मार28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस राहत कार्यों पर पैसे की कमी की मार28 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस सिखों का दल मदद करने पहुँचा 26 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||