| पाकिस्तान में भूकंप से तबाही, हज़ारों हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान से मिल रही ख़बरों से संकेत मिले हैं कि शनिवार को आए भूकंप में हज़ारों लोग मारे गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चियाँ और सेना के जवान शामिल हैं. पाकिस्तान में केवल सूबा सरहद में ही 1660 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. भारत में भी जम्मू-कश्मीर राज्यम में भूकंप से 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. दिन में नौ बज कर 20 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद के पास था, और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 थी. भूकंप से सबसे ज़्यादा तबाही पाकिस्तान में हुई, लेकिन इसके झटके पूरे उत्तर भारत के अलावा अफ़ग़ानिस्तान में भी महसूस किए गए. पाकिस्तान में पूरे दिन चले राहत और बचाव कार्यों के बाद भी भूकंप से हुई तबाही की पूरी तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है. पेशावर से वरिष्ठ पत्रकार रहीमुल्ला यूसुफ़ज़ई के अनुसार मानसेरा नगर में कई स्कूलों के ढह जाने से वहाँ पढ़ने वाली लगभग 400 बच्चियों की मौत हो गई. क़रीब 500 बच्चियाँ घायल भी हुई हैं. पास ही के एक अन्य स्कूल की इमारत गिरने की घटना में कम से कम 50 बच्चियों की मौत हो गई. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक दस मंज़िली रिहाइशी इमारत पूरी तरह धराशाई हो गई. यहाँ कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने ध्वस्त इमारत के पास चल रहे बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने भूकंप की आपदा को देश के लिए परीक्षा की घड़ी बताया है. पाकिस्तानी गृह मंत्री आफ़ताब शेरपाओ ने कहा है कि भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाक़े में गांव के गाँव तबाह हो गए हैं. भूस्खलन के कारण पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में राहत और बचाव दलों को प्रभावित इलाक़ों में पहुँचाने में मुश्किलें आ रही हैं. इस कारण अधिकारियों के लिए यहाँ हताहतों की संख्या के बारे में भी सटीक अनुमान लगा पाना संभव नहीं हो रहा है. हालाँकि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में एक हज़ार से ज़्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में 200 सैनिकों के मारे जाने की भी ख़बर हैं. भारत प्रशासित कश्मीर में भी 15 सैनिकों के मारे जाने की रिपोर्ट हैं. भूकंप से सबसे ज़्यादा प्रभावित पाकिस्तान को पड़ोसी भारत समेत कई देशों ने सहायता की पेशकश की है. नक्शे पर भूकंप प्रभावित इलाक़े:-
|
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||