BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 अगस्त, 2006 को 13:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छात्रसंघ चुनावों में हिंसा, प्रोफ़ेसर की मौत

विक्रम विश्वविद्यालय
घटना विक्रम विश्वविद्यालय के माधव कॉलेज में हुई.
भारतीय राज्य मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक कॉलेज में छात्रसंघ चुनावों के रद्द हो जाने से उत्तेजित छात्रों में शिक्षकों के साथ मारपीट की जिसमें एक प्रोफ़ेसर की मौत हो गई है.

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के माधव कॉलेज में हुई इस घटना में एक अन्य प्रोफ़ेसर घायल हो गए हैं और उन्हें कुछ गंभीर चोटें आई हैं.

इस घटना के बाद कॉलेज के अन्य शिक्षकों में ख़ासा रोष व्याप्त है और उन्होंने हड़ताल की घोषणा कर दी है.

उधर पुलिस ने बलवे, हंगामे और अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ शिक्षक की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक प्रोफ़ेसर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मामला

जानकारी के मुताबिक इस कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव होने वाले थे पर कथित धांधली के आरोप के बाद कॉलेज प्रबंधन ने इन्हें रद्द करने का निर्णय लिया था.

धांधली का यह आरोप कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की ओर से लगाया गया था.

प्रबंधन के इस निर्णय के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थक नाराज़ हो गए और उन्होंने शिक्षकों के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे राजनीति विज्ञान के प्रोफ़ेसर की मौत हो गई.

इस बाबत उज्जैन के जिलाधिकारी नीरज मंगलोई ने बीबीसी को बताया, "पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की छानबीन कर रहा है पर अभी यह नहीं बताया जा सकता कि पूरी घटना कैसे घटी."

'आरोप निराधार'

उधर एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री विष्णु शर्मा ने इस घटना में अपने किसी भी समर्थक का हाथ होने से इनकार किया है.

उन्होंने बताया कि चुनाव रद्द किए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ उनके 10-15 कार्यकर्ता शिक्षकों को ज्ञापन देने गए थे जहाँ एनएसयूआई के समर्थकों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी.

मध्यप्रदेश में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं जिस दौरान कुछ जगहों से हिंसा की ख़बरें भी आ रही हैं.

इंदौर में छात्रों की उत्तेजित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एएमयू में मुसलमानों को आरक्षण नहीं
05 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
जेएनयू में फिर लहराया लाल झंडा
29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जामिया में हिंसा की जाँच का आदेश
20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
अखबार वाला वो लड़का!
27 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
आईआईएम में लालू पर अध्ययन
26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>